/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/The-Railway-Men-2.jpg)
The Railway Men Trailer : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की वह काली रात 2-3 दिसंबर की दरम्यानी रात जहां पर हर किसी के लिए भुलाए नहीं भुलती है वहीं पर इस घटना से अब तक राजधानी वासी नहीं उबरे है। हाल ही में इसी घटना से जुड़ी वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' का ट्रेलर आउट हुआ है। जो देखने पर आपके रोंगटे खड़े कर देगा तो आप इमोशनल हो जाएगें।
ट्रेलर में नजर आई भोपाल की काली रात
आपको बताते चलें, हाल ही में सामने आए ट्रेलर में गैस कांड की कहानी को दिखाया गया है। वह 2-3 दिसंबर 1984 की भोपाल की इस घटना में एक पेस्टीसाइड प्लांट से जहरीली गैस लीक हो गई थी, जिसकी वजह से लगभग दो हजार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी।
इसके अलावा लाखों कर्मचारी और शहर के लोगों का भारी नुकसान सहना पड़ा था। इस घटना में कैसे भोपाल वासी रह पाएं और घटना को सह पाए। वहीं पर रेलवे मैन ने कैसे लोगों की जान बचाई इसे बताया है।
जानिए कैसी है सीरीज की कहानी
आपको इस वेब सीरीज की कहानी के बारे में बताते चलें तो, यह वेब सीरीज एक तरीके से थ्रिलर सीरीज है, जिसमें उन हीरोज की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर भोपाल के लोगों की मदद की थी। सीरीज उन हीरोज की बात करती है, जिनके किस्से अनसुने रह गए।
इन चार हीरोज की भूमिका में केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान और आर माधवन जैसे कलाकार नजर आए है। ट्रेलर में अधिकारी के तौर पर एक्ट्रेस जूही चावला का किरदार नजर आ रहा है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 नवंबर 2023 को रिलीज की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें