/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/9hhhhhhhhhhhh.jpg)
Satna: मध्यप्रदेश में शिकार का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। जहां पिछले कुछ समय से मध्यप्रदेश में बाघों के मौत से जुड़े मामले सामने आ रहे थे। वहीं अब एक ही दिन में 2 तेंदुए का शव मिला है। दोनों के शव एक ही दिन में एक ही रेंज में पड़े पाए गए। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुओं की मौत शिकारियों की करतूत का नतीजा है।
घटना एमपी के सतना जिले की बताई जा रही है। सतना के बिरसिंहपुर चौकी अंर्तगत ओरमानी बीट में प्रतापपुर की सीमा में रामऔतार साकेत के कुएं में तेंदुए का शव मिला। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि जानकारी मिलने पर आनन फानन में मौके पर पहुंचा वन अमला तेंदुए का शव निकालकर वहां से अज्ञात जगह पर ले गए। फिलहाल वन विभाग ने इन मौतों पर न केवल चुप्पी साध रखी है बल्कि एक तेंदुए को आग के हवाले भी कर दिया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-25-021921.jpg)
उधर, वन चौकी के पास मृत मिले एक तेंदुए का शव अभी भी रेंज चौकी में ही रखा हुआ है। वन कर्मियों के मुताबिक, उसके शरीर और गर्दन पर चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा। क्षेत्रीय लोगों के बीच चल रही चर्चाओं में यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों तेंदुए शिकारियों का निशाना बने हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें