Advertisment

Satna: एमपी में नहीं थम रहा शिकार का सिलसिला, एक ही दिन में मिला 2 तेंदुए का शव

Satna: एमपी में नहीं थम रहा शिकार का सिलसिला, एक ही दिन में मिला 2 तेंदुए का शव Satna: The process of hunting is not stopping in MP, the dead body of 2 leopards was found in a single day

author-image
Bansal News
Satna: एमपी में नहीं थम रहा शिकार का सिलसिला, एक ही दिन में मिला 2 तेंदुए का शव

Satna: मध्यप्रदेश में शिकार का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। जहां पिछले कुछ समय से मध्यप्रदेश में बाघों के मौत से जुड़े मामले सामने आ रहे थे। वहीं अब एक ही दिन में 2 तेंदुए का शव मिला है। दोनों के शव एक ही दिन में एक ही रेंज में पड़े पाए गए। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुओं की मौत शिकारियों की करतूत का नतीजा है।

Advertisment

घटना एमपी के सतना जिले की बताई जा रही है। सतना के बिरसिंहपुर चौकी अंर्तगत ओरमानी बीट में प्रतापपुर की सीमा में रामऔतार साकेत के कुएं में तेंदुए का शव मिला। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि जानकारी मिलने पर आनन फानन में मौके पर पहुंचा वन अमला तेंदुए का शव निकालकर वहां से अज्ञात जगह पर ले गए। फिलहाल वन विभाग ने इन मौतों पर न केवल चुप्पी साध रखी है बल्कि एक तेंदुए को आग के हवाले भी कर दिया है।

publive-image

उधर, वन चौकी के पास मृत मिले एक तेंदुए का शव अभी भी रेंज चौकी में ही रखा हुआ है। वन कर्मियों के मुताबिक, उसके शरीर और गर्दन पर चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा। क्षेत्रीय लोगों के बीच चल रही चर्चाओं में यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों तेंदुए शिकारियों का निशाना बने हैं।

madhya pradesh news satna leopard dead body found
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें