Advertisment

सोना-चांदी हुआ सस्ता: अगर सोना खरीदना है तो थोड़ा रुकिए, जल्द ही कम होंगे सोने-चांदी के दाम, जानें कितना होगा फायदा

Gold-Silver Rate Drop: सोना-चांदी हुआ सस्ता, अगर सोना खरीदना है तो थोड़ा रुकिए, जल्द ही कम होंगे सोने-चांदी के दाम, जानें कितना होगा फायदा

author-image
Manya Jain
सोना-चांदी हुआ सस्ता: अगर सोना खरीदना है तो थोड़ा रुकिए, जल्द ही कम होंगे सोने-चांदी के दाम, जानें कितना होगा फायदा

Gold-Silver Rate Drop: अगले महीने रक्षाबंधन का त्यौहार है. रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधती है. इस मौके पर भारत का हर भाई अपनी बहन को कुछ ख़ास उपहार देने चाहते हैं. अगर आप भी इस बार अपनी बहन को कुछ ख़ास देने का प्लान बना रहें हैं तो आप सोने, चांदी और प्लैटिनम की ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं.

Advertisment

अब अप सोच रहें होंगे की इतनी महंगी गिफ्ट कैसे दे सकते हैं. लेकिन आज यूनियन बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में सोने-चांदी पर कस्टमड्यूटी 15 से घटाकर 6 प्रतिशत, प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटी को 15.4 से घटाकर 6.4 प्रतिशत करने की ऐलान किया है.

इस ऐलान के चलते अब सोने-चांदी और प्लैटिनम ज्वेलरी जल्द ही सस्ती हो सकती है.

publive-image

वित्त मंत्री ने क्या किया ऐलान 

बता दें, वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट 2024 भाषण में कहा, ‘देश में सोने-चांदी जैसी कीमती धातु के आभूषणों में घरेलू वैल्यू एडिशन को बढ़ाने के लिए, मैं सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखती हूं.’

Advertisment

सोने के सिक्के पर कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी है.

सोने की ईंट पर कस्टम ड्यूटी 14% से घटाकर 5.35% कर दी है.

चांदी के सिक्के पर कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी है.

publive-image

चांदी की ईंट पर कस्टम ड्यूटी 14.35% से घटाकर 5.35% कर दी है.

प्लैटिनम, पैलेडियम, ऑस्मियम, रुथेनियम, इरीडियम  पर कस्टम ड्यूटी 15.4% से घटाकर 6.4 % कर दी है.

कीमती मेटल के सिक्कों पर कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी है.

सोने चांदी के जेवर पर कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी है.

कितनी घटेगी सोने चांदी 

बजट में सोने चांदी और प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटने से देशवासियों को बड़ी रहत मिली है. इसे सां भाषा में समझे तो मान लीजिए आप 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना खरीदते हैं तो फिलहाल 15 फीसदी कस्टम ड्यूटी के साथ इसकी कीमत लगभग 67,510 रुपये है.

publive-image

यानी इसमें 10,126 रुपये की कस्टम ड्यूटी लगती है. लेकिन आज हुए ऐलान के बाद कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 % करने का ऐलान किया है. जिसका मतलब है कि अब यही सोना आपको 62000 रुपये का पड़ेगा. वित्त मंत्री के ऐलान के बाद 10 ग्राम सोने के जेवर करीब 5 हज़ार रूपए सस्ते हो गए हैं.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें