रीवा। प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। प्रदेश के रीवा जिले के कुछ हिस्से में शनिवार को पेट्रोल की कीमतें 108 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गईं। देश के सभी राज्यों की अपेक्षा मप्र में सबसे मंहगा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। मप्र के बॉर्डर से लगे उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 95.84 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। रीवा जिले के टिकुरी सोहागी पेट्रोल पंप में 18 जून को पेट्रोल 108.04 और डीजल 99.04 रुपए प्रतिलीटर दाम रहे हैं। वहीं प्रयागराज के बॉर्डर पर उप्र में पेट्रोल 95.84 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। दोनों राज्यों की सीमा पर लगे पेट्रोल के दीमों में 13 रुपए का अंतर आ रहा है। इस अंतर को देखते हुए यहां पेट्रोल की कालाबाजारी भी पनप रही है।
हो रही पेट्रेल की कालाबाजारी
जानकारी के मुताबिक हजारों लीटर डीजल रोजाना उप्र से मप्र में बेचा जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में लगातार पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। कांग्रेस ने भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता कई बार इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। बीते दिनों प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बयान दिया था।
देवड़ा ने कहा था कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों बढ़ने के पीछे अलग-अलग परिस्थितियां होतीं हैं। सरकार लोगों से टेक्स लेती है। इन पैसों को जनकल्याणकारी योजनाओं में लगाया जाता है। मंत्री ने कहा था कि कोरोना काल में जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उन पर विचार किया जा रहा है। अनुकंपा नियुक्ति को लेकर भी चर्चा की जा रही है। बता दें कि प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भी पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। वहीं मप्र से लगे राजस्थान में पेट्रोल-डीजल काफी मंहगा है।