Advertisment

MP News: मंडी में मटर का भाव पहुंचा 15 से 20 रुपए किलो, किसान बोले इतने में तो लागत भी नहीं निकल रही

दरअसल, ठंड की शुरुआत होते ही किसानों के चेहरे पर एक खुशी देखने को मिलती है, क्योंकि उनकी मटर की फसल बाजारों में पहुंचती है

author-image
Agnesh Parashar
MP News: मंडी में मटर का भाव पहुंचा 15 से 20 रुपए किलो, किसान बोले इतने में तो लागत भी नहीं निकल रही

जबलपुर। एशिया की सबसे बड़ी मटर मंडी और पूरे देश में मटर उत्पादन क्षेत्र का टैग से नवाजा गया जबलपुर और नरसिंहपुर जिले के किसान इन दिनों परेशान है, 60 रुपए किलो बिकने वाला मटर अचानक 15-20 रुपए किलो तक पहुंच गया। ऐसे में किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है।

Advertisment

दरअसल, ठंड की शुरुआत होते ही किसानों के चेहरे पर एक खुशी देखने को मिलती है, क्योंकि उनकी मटर की फसल बाजारों में पहुंचती है और यह बाजारों से पूरे देशभर में। जबलपुर और जबलपुर से लगे नरसिंहपुर जिले का मटर विश्व प्रसिद्ध है।

फसल की लागत भी नहीं मिल रही

अपने खेत किसान मटर को देशभर में पहुंचाते हैं जिससे लोगों को तरह-तरह की व्यंजनों का स्वाद मिलता है। लेकिन इस बार किसानों की मटर ब्रिकी के बाद मिलने वाली राशि इतनी नाकाफी है कि उससे किसानों की फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है।

इन वजहों से गिरे मटर के दाम

मटर के दाम गिरने में पहला कारण मौसम है, जो अभी तक मटर के अनुकूल ठंडा नहीं हुआ है। जिसकी वजह से किसानों की मटर की खेती पर प्रभावित हुई है। वहीं दूसरा कारण इस साल 2023 का विधानसभा चुनाव जिसकी वजह से इन किसानों को खेतों में काम करने के लिए मजदूर नहीं मिल पा रहे थे और तीसरा सबसे बड़ा कारण मटर के वह बड़े व्यापारी हैं जो रिंग बनाकर किसानों की फसलों का उचित दाम नहीं दे रहे हैं।

Advertisment

शुरुआती तौर के मटर की 60 से 70 रुपए प्रति किलो मुनाफा और लागत किसान लगता है। लेकिन इस बार महेश 15 से 20 रुपए किलो में ही व्यापारी इसे यह मटर खरीद रहे हैं। जिसके चलते इन किसानों को तहरी मार झेलनी पड़ रही है।

व्यापारियों ने कहा किसानों की टूटी उम्मीदें

वही मटर को खरीदने वाले व्यापारियों का कहना है कि किसानों के साथ वाकई में चुनाव और प्राकृतिक की मार पड़ी है। जिसकी वजह से जो उम्मीद किसानों ने मटर की पहली खेत से लगाई थी वह उम्मीद टूट गई है।

व्यापारी भी क्वालिटी के हिसाब से मटर के दाम तय करते हैं जिस क्वालिटी का मटर अभी किसानों के खेत से निकल रहा है उतना दम वह दे रहे हैं। सरकार को भी किसानों की तरफ  देखना होगा कि किसान मटर में कहीं घटा ना खो जाए।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

S. Sreesanth: क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Breakfast for Weight Loss: बढ़ता वजन बन गया है परेशानी की वजह, तो वेट लॉस के लिए खाएं ये 5 हेल्दी ब्रेकफास्ट

Google Pay: गूगल पे पर मोबाइल रिचार्ज करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें पूरी खबर

Advertisment

Animal Trailer Release: बचपन से लेकर बुढापे तक के रोल में नजर आए रणबीर, एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज

Health Tips: सर्दियों में बढ़ती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या, जानें किन लोगों को है खतरा, हो सकता है हार्ट अटैक

जबलपुर सब्जी मंडी, मटर का भाव जबलपुर, मप्र न्यूज, जबलपुर न्यूज, नरसिंहपुर का मटर, Jabalpur vegetable market, price of peas in Jabalpur, MP news, Jabalpur news, peas of Narsinghpur,

MP news jabalpur news मप्र न्यूज जबलपुर न्यूज़ Jabalpur vegetable market peas of Narsinghpur price of peas in Jabalpur जबलपुर सब्जी मंडी नरसिंहपुर का मटर मटर का भाव जबलपुर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें