Advertisment

Free Ration Scheme: मोदी सरकार का कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला, जानें गरीबों को कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन

Free Ration Scheme: मोदी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला लिया है। जानें गरीबों को कब तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा।

author-image
Rahul Garhwal
The poor will continue to get free ration till 2028 Free Ration Scheme modi cabinet meeting hindi news

Free Ration Scheme: देश में गरीबों को 2028 तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। मोदी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में पीएम गरीब कल्याण योजना को आगे बढ़ाने की मंजूरी दी। जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक मुफ्ट फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जारी रहेगी।

Advertisment

गरीबों को 2028 तक फ्री राशन

मोदी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दिसंबर 2028 तक बढ़ाने का फैसला किया है। देश के सबसे निचले स्तर वाले लोगों को 2028 तक फ्री राशन दिया जाएगा।

एनीमिया के खिलाफ लड़ाई

भारत में एनीमिया (खून की कमी) एक बड़ी समस्या बनी हुई है। 2021 के हेल्थ सर्वे में ये बात सामने आई है। देश की बड़ी आबादी आयरन, विटामिन बी12, फॉलिक एसिड और मिनरल्स की कमी से जूझ रही है। सरकार ने मिड डे मील, मुफ्त राशन योजना, पीएम पोषण योजना, ICDS जैसी सभी योजनाओं में फोर्टिफाइड चावल की सप्लाई करने का फैसला किया है। इसका टारगेट एनीमिया को मिटाना है।

कितना आएगा खर्च ?

खाद्य कानून और अन्य कल्याणकारी योजनाओं में 17 हजार 82 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 2028 तक पोषक तत्वों से भरपूर चावलों की सप्लाई की जाएगी। फोर्टिफाइड चावल खून की कमी दूर करने में मदद करता है।

Advertisment

फोर्टिफाइड चावल ही क्यों ?

fortified riceफोर्टिफाइड चावल के टेस्ट के लिए 27 NABL लैब और विटामिन-खनिज प्री-मिक्स परीक्षण के लिए 11 NABL लैब का उपयोग किया जाएगा। सामान्य चावलों में पोषक तत्व मिलावक फोर्टिफाइड चावल बनाए जाते हैं। सूक्ष्म पोषक तत्वों को लोगों की आहार जरूरतों को देखते हुए मिलाया जाता है।

2280 किलोमीटर लंबा रोड नेटवर्क

केंद्रीय कैबिनेट ने पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों में 2280 किलोमीटर लंबे रोड नेटवर्क के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस योजना में राजस्थान और पंजाब से जुड़े सीमावर्ती इलाकों की सड़कों को सुधारा जाएगा। इन सड़कों को देश की बाकी सड़कों से भी जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए मोदी सरकार ने 4400 करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर की है।

ये खबर भी पढ़ें: सर्दियों के आने से पहले खरीद लें शानदार रूम हीटर, सेल में मिल रहे तगड़े ऑफर्स, जानें डिटेल

Advertisment

नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्‍प्‍लेक्‍स

मोदी कैबिनेट में गुजरात में हड़प्पा सभ्यता का केंद्र रहे लोथल में नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्‍प्‍लेक्‍स लगाने का प्रस्‍ताव भी मंजूर किया। इस प्रोजेक्ट में लोथल कैंपस को उसके मूल स्वरूप में विकसित किया जाएगा। कैंपस में लाइटहाउस संग्रहालय, जहाज निर्माण अनुभव, डॉक, लोथल शहर बनाए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज, एक नहीं डबल मंजुलिका करेंगी रूह बाबा का सामना, देखें ट्रेलर

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana free ration scheme Modi cabinet meeting Hindi News Free Ration Scheme Hindi news Free Ration hindi news Free Ration yojana Free Ration Scheme Will run till 2028 गरीबों को मुफ्त राशन मुफ्त राशन योजना मुफ्त राशन योजना हिंदी न्यूज फ्री राशन योजना आगे बढ़ाने की मंजूरी 2028 तक मिलेगा फ्री राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना fortified rice fortified rice hindi news फोर्टिफाइड चावल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें