Manu Maharaj: बिहार कैडर के IPS अधिकारी मनु महाराज को भला कौन नहीं जानता। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत वह फिलहाल आईटीबीपी डीआईजी के पद पर है। जहां पहले वह बिहार में ही अपनी सेवाएं देते थे लेकिन अगस्त 2021 से वह बिहार के बाहर भी अपनी सर्विस देने लगे। मनु महाराज बिहार में कई अहम पदों पर रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे पटना में एसएसपी रहते उनका बेहद जबरदस्त किस्सा, जब उन्होंने थाने से ही पुलिस की जीप चोरी कर ली थी।
मनु महाराज काफी दबंग एसएसपी थे। पटना में बतौर एसएसपी रहते उन्होंने दबंगों के अंदर डर पैदा कर दिया था। दबंगों के साथ-साथ पुलिस वाले भी उनके सख्त रवैये के कारण सही से काम करते थे। एक बार अपने गनर के साथ वह शहर की सुरक्षा देखने के लिए निकले थे।
थाने से जीप कर ली चोरी
पटना शहर की वीवीआईपी कोतवाली के पास जाकर सुरक्षा की जांच करने पहुंचे। लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसवाला और ड्राइवर आराम से सो रहा था। फिर क्या था मनु महाराज ने एक प्लान बनाया। उन्होंने थाने से जीप ही चोरी कर ली थी। सबसे खास बात है कि किसी पुलिस वाले को पता भी नहीं चला और वह उसी जीप से पटना में घूमते भी रहे थे। जबकि किसी भी पुलिसवाले की नजर इस पर नहीं गई। इस बात से वह काफी चिंतित हो गए थे। अगले दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मनु महाराज ने सस्पेंड कर दिया था।
वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। मनु महाराज साल 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मनु महाराज की शुरुआती पढ़ाई हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुई है। इसके बाद उन्हें IIT रुढ़की में दाखिला मिल गया था। जहां से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने UPSC एग्जाम देने का फैसला किया था। मनु महाराज बचपन से ही आईपीएस अधिकारी बनना चाहते थे। इसलिए उन्होंने आईएएस मिलने के बावजूद आईपीएस ही चुना था।