Advertisment

ऐसे लोगों की जेब रहती है हमेशा खाली, रहते है कंगाल

ऐसे लोगों की जेब रहती है हमेशा खाली, रहते है कंगाल The pockets of such people are always empty they remain poor vkj

author-image
deepak
ऐसे लोगों की जेब रहती है हमेशा खाली, रहते है कंगाल

धार्मिक ग्रंथो में इसांनों के लिए कई नियम और ऐसे कार्य बताए गए है जिनको नहीं करना चाहिए। क्योंकि उन कार्यो को करने से इंसान का जीवन बिगड़ सकता है। इसके अलावा पुराणों और ग्रंथों में जीवन कैसे मंगलमय हो यह भी बताया गया है। गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे काम भी है जिनके करने से दरिद्रता आती है जिसके चलते इंसान की जेब हमेशा खाली रहती है।

Advertisment

इसलिए नहीं आती लक्ष्मी

- गंदे कपड़े पहनने वालों को माता लक्ष्मी पसंद नहीं करती हैं। ऐसे लोगों को दरिद्रता का सामना करना पड़ता है।
- लंबे समय तक जूठे बर्तनों को ऐसे ही पड़ रहने देने से शनि का बुरा प्रभाव पढ़ता है। जिससे घर में दरिद्रता आती है।
- गंदे दांत रखने वाले अपने काम के प्रति ईमानदार नहीं होते। ऐसे लोगों पर भी माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है।
- जो लोग कठोर बोलते हैं अपशब्दों का प्रयोग करते है ऐसे लोगों को माता लक्ष्मी त्याग देती हैं।
- जो लोग सूर्याेदय व सूर्यास्त के समय को भगवान को याद नहीं करते अपना समय सोने में गवा देते है आलस करते है। ऐसे लोगों के जीवन में लक्ष्मी कभी नहीं आती है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें