America-Alaska Airlines:अमेरिका में शनिवार को एक बेहद बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसे सुनकर आप भी धड़कनें रुक जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलास्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट की खिड़की और विमान का एक एक हिस्सा बीच हवा में ही उड़ गया.
इसके बाद इस प्लेन की ओरेगॉन शहर में किसी तरह इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
An Alaska Airlines flight was forced to make an emergency landing at Portland International Airport after a window blew out mid-air, passengers say
One passenger reported that the extreme depressurization caused a child’s shirt to be ripped offhttps://t.co/fd3enwCoC0 pic.twitter.com/ZPtDnYX9mu
— philip lewis (@Phil_Lewis_) January 6, 2024
वहीं airlines ने इसकी जांच करने की बात कही है और बताया है कि पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया. विमान में सवार यात्रियों ने इसे बुरा सपना और दर्दनाक अनुभव बताया है.
संबंधित खबर:
घटना का वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है. वीडियो में सीट के पास एक छेद दिखाई दे रहा है. कंपनी ने जांच के बाद ज्यादा जानकारी शेयर करने की बात कही है.
उड़ान भरते ही हुआ हादसा
कंपनी ने एसोसिएटेड प्रेस को एक ईमेल बयान में कहा, ‘ओरेगॉन के पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया में ओंटारियो के लिए उड़ी अलास्का एयरलाइंस (America-Alaska Airlines) की उड़ान 1282 में आज शाम उड़ान भरने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ.
यह विमान 174 मेहमानों और चालक दल के 6 सदस्यों के साथ पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से वापस उतर गया.’
संबंधित खबर:
Plane Crash: दक्षिण चीन सागर में हुआ बड़ा विमान हादसा, 133 यात्री थे सवार
कंपनी ने कहा कि और ज्यादा जानकारी मिलने पर उसे शेयर किया जाएगा. यह उड़ान शाम 4:52 बजे पोर्टलैंड से रवाना हुई थी.
लेकिन शाम 5:30 बजे से ठीक पहले लौट आए. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के आंकड़ों के मुताबिक, उड़ान के दौरान विमान 16,000 फीट की ऊंचाई तक उठा और फिर नीचे उतरने लगा.
स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक यात्री द्वारा भेजी गई तस्वीरों से पता चलता है कि हवाई जहाज का एक बड़ा हिस्सा गायब था. एफएए ने एपी द्वारा जानकारी के लिए ईमेल अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया.
इस घटना ने लोगों को डरा दिया
दावा किया जा रहा है कि गंभीर दबाव के कारण खिड़की का एक बड़ा हिस्सा बाहर निकल गया. इस घटना के चलते एक बच्चे की शर्ट फट गई.
🚨#BREAKING: Alaska Airlines Forced to Make an Emergency Landing After Large Aircraft Window Blows Out Mid-Air ⁰⁰📌#Portland | #Oregon
⁰A Forced emergency landing was made of Alaska Airlines Flight 1282 at Portland International Airport on Friday night. The flight, traveling… pic.twitter.com/nt0FwmPALE— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) January 6, 2024
जबकि पूरे विमान में पैनिक की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि, विमान को पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया.
लेकिन उससे पहले वह 16,300 फीट की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंच गया था. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में सवार कोई व्यक्ति घायल हुआ था या नहीं, क्योंकि यह कहानी अभी भी विकसित हो रही है.
ये भी पढ़ें:
Bangladesh Elections: बांग्लादेश में 30 देशों के 180 एक्सपर्ट्स चुनाव को मॉनिटर करेंगे
Swachh Survekshan 2023: इंदौर का स्वच्छता में नम्बर 1 बनना तय, क्या भोपाल के सितारे भी रहेंगे बुलंद
Sachin Pilot: नए प्रदेश प्रभारी का पहला दौरा, लोकसभा चुनावों को लेकर होगी बैठक
Bangladesh Election Violence: बांग्लादेश में चुनाव से 2 दिन पहले हिंसा, ट्रेन में लगाई आग, 5 की मौत