Advertisment

Man Without Dress: बिना कपड़ों के घूम रहा था शख्स, फिर ये हुआ, देखकर लोग हो गए हैरान

Man Without Dress: बिना कपड़ों के घूम रहा था शख्स, फिर ये हुआ, देखकर लोग हो गए हैरान Man Without Dress: The person was roaming without clothes, then this happened, people were surprised to see

author-image
Bansal News
Man Without Dress: बिना कपड़ों के घूम रहा था शख्स, फिर ये हुआ, देखकर लोग हो गए हैरान

Man Without Dress: क्या होगा जब कोई शख्स बिना कपड़ों के ही बाहर घूमने लग जाए। जाहिर से ही बात लोग हैरान रह जाएंगे। कुछ ऐसा ही एक मामला स्पेन से आया है। बताया जा रहा है कि वहां की सड़कों पर एक शख्स कई दिनों से बिना कपड़ों के घूम रहा था। कुछ लोगों की आपत्ति पर यह मामला कोर्ट पहुंच गया। फिर क्या हुआ।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, शख्स का नाम एलेजांड्रो कोलोमार है और वह 29 वर्षीय है। वह उस वक्त सुर्खियों में आए, जब उसे अलादिया में बिना कपड़ों के घूमते देखा गया। कुछ लोगों की आपत्ति के बाद यह मामला लोअर कोर्ट में पहुंचा। जहां उनपर फाइन ठोक दिया गया। जिसके बाद उन्होंने अपर कोर्ट का रूख किया।

बचाव में ये कहा

बता दें कि कोलोमार ने कोर्ट में अपने बचाव में कहा था कि यह उनकी आजादी का हनन है। स्पेन की वैलेंसिया कोर्ट ने अपने फैसला में कहा कि न्यूड घूमने से शांति, सार्वजनिक व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा में कोई रुकावट नहीं आई। कोर्ट ने शख्स के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पने गांव के आसपास बिना कपड़ों के घूमने की इजाजत दे दी।

[caption id="attachment_192465" align="alignnone" width="1196"]publive-image Credit- Twitter@Rappler[/caption]

Advertisment

हालांकि रिपोर्ट की मानें तो वह साल 2020 से ही बिना कपड़ों के घूम रहे हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की। उनके बिना कपड़ों के कई वीडियोज वायरल हो चुके है। उन्होंने यह भी कहा कि इसको लेकर उन्हें की बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। गौरतलब है कि 1988 से स्पेन में पब्लिक न्यूडिटी कानूनी रूप से वैध है। यहां वैलाडॉलिडा और बार्सिलोना को छोड़ दे तो सड़कों पर कोई भी बिना कपड़ों के घूम सकता है। लेकिन वैलाडॉलिडा और बार्सिलोना में न्यूडिटी पर सख्त कानून हैं।

viral news Man Without Dress spain news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें