MP News: मध्य प्रदेश की छतरपुर(Chhatarpur) पुलिस ने इंटरपोल(INTERPOL) की सहायता से बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री(Dhirendra Shashtri) को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री(Dhirendra Shashtri) से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो लॉरेंस बिश्नोई(Lawrence Bishnoi Gang) गिरोह से जुड़े होने की बात कह रहा है। आरोपी को बिहार की राजधानी पटना(Patna) से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई थी टीम
छतरपुर (Chhatarpur) एसपी ने बताया कि आरोपी को कंप्यूटर का नॉलेज बहुत ज्यादा है। छतरपुर(Chhatarpur) पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई और कुछ दिनो बाद पुलिस ने दो आरोपियों को बिहार के पटना(Patna) से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने डार्क वेब की सहायता से ईमेल भेजा था। जिसके लिए हमको CBI की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग(Lawrence Bishnoi Gang) से डायरेक्ट कनेक्शन नहीं मिला है।
पुलिस ने कहा कि यह छतरपुर(Chhatarpur) का पहला मामला है जब इंटरपोल(INTERPOL) और स्विट्जरलैंड की एजेंसी से सहयोग भी लिया गया।
इंटरपोल से मिले इनपुट के आधार पर पकड़ाया
आईपी एड्रेस(IP Address) को पुलिस ने इंटरपोल(INTERPOL) की सहायता से ट्रेस किया। इससे आरोपी की जानकारी मिली और उसकी गिरफ्तारी हुई। छतरपुर(Chhatarpur) पुलिस अधीक्षक अमित सांघी(Amit Sanghi) के नेतृत्व में एक जांच टीम बनी थी, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा, थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक जयवंत काकोड़िया, उपनिरीक्षक संजय पांडे और साइबर सेल प्रभारी छतरपुर उप शामिल थे।
इलेक्शन के चलते देरी से हुई कार्रवाई
एसपी अमित सांघी (Amit Sanghi)ने बताया कि जिस दिन ईमेल आया, उसी दिन FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। इलेक्शन(election) के कारण थोड़ा लेट हुए, नहीं तो आरोपी पहले ही पकड़ा जाता। एसपी ने कहा कि छतरपुर(Chhatarpur) जिले का यह पहला मामला है, जिसमें इंटरपोल(INTERPOL) की मदद ली गई है।
मामले में गोपनीय तरीके से कार्रवाई की। अभी तक जांच के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग(Lawrence Bishnoi Gang) से आरोपी का डायरेक्ट कनेक्शन नहीं मिला है। संभवत: इतने बड़े गैंग का नाम इसलिए यूज किया, ताकि उसे पैसे मिल सकें। फिलहाल यही प्राथमिक उद्देश्य सामने आया है।
यह भी पढ़ें:
Jammu Kashmir Article 370: आज सुप्रीम कोर्ट आर्टिकल 370 पर सुना सकता है फैसला, हटाना सही या फिर गलत
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में थम रहा है मिचौंग तूफान का असर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई शहर भीषण ठंड की चपेट में, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
MP Next CM: आ गई CM के फैसले की बारी, BJP विधायक दल की बैठक आज, शाम 5 बजे तक हो जाएगा खुलासा