ICC ने पाकिस्तान की मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग को खारिज कर दिया है... ICC ने इस बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया है लेकिन कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया... बता दें की पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की ओर से हाथ न मिलाए जाने के मामले में PCB ने जिम्बाब्वे के मैच रेफरी पाइफ्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया था... पीसीबी का आरोप है कि पाइक्रॉफ्ट ने दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के दौरान भी हाथ मिलाने से मना किया था... मामले को लेकर आईसीसी का कहना है कि 'अगर हम पाकिस्तान की मांग मान लेते हैं, तो गलत उदाहरण पेश होगा और भविष्य में दूसरी टीमें भी इस तरह की मांग कर सकती है.... मामले में पाक ने एशिया कप का बहिष्कार करते हुए आगे न खेलने की धमकी दी है...अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यूएई के खिलाफ पाक टीम मैदान पर उतरती है या नहीं...
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us