Advertisment

CG BJP Loksabha Candidate: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने इन सांसदों का नाम काटा, जानिए किन्हें मिला मौका

CG BJP Loksabha Candidate: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

author-image
Manya Jain
CG BJP Loksabha Candidate: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने इन सांसदों का नाम काटा, जानिए किन्हें मिला मौका

हाइलाइट्स 

  • छत्तीसगढ़ लोकसभा प्रत्याशी घोषित 
  • इन पांच सांसदों का नाम कटा 
  • इन नए चेहरों को मिलेगा मौका
Advertisment

CG BJP Loksabha Candidate: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. प्रदेश की सत्ताधरी सरकार बीजेपी ने मौजूदा 7 सांसदों का टिकट काटा है.

जिसके साथ भाजपा ने प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में 3 महिलाओं को टिकट (CG BJP Loksabha Candidate) दिया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम साय ने सभी BJP के घोषित प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी है.

   सीएम साय ने कही ये बात 

https://twitter.com/vishnudsai/status/1763923888721776747

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रत्याशियों की घोषणा पर कहा कि "छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई। मोदी जी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" की अवधारणा को आत्मसात करते हुए हम "विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़" की ओर अग्रसर होंगे। मैं आप सभी को अपनी अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान करता हूँ"।

Advertisment

   इन सीटों से इन्हें मिला मौका 

छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं. जिन पर निम्नलिखित प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर उतारा गया है.

सरगुजा से चिंतामणि महाराज

रायगढ़ से राधेश्याम राठिया

जांजगीरचांपा से कमलेश जांगड़े

कोरबा से सरोज पांडेय

बिलासपुर से तोखन साहू

राजनांदगांव से संतोष पांडेय

दुर्ग से विजय बघेल

रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल

कांकेर से भोजराज नाग

बस्तर से महेश कश्यप

महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी

   इन सांसदों के कटे नाम 

छत्तीसगढ़ में लोकसभा 2024 के लिए प्रत्याशियों का ऐलान हो गया है. लेकिन इस लिस्ट से पांच सांसदों का नाम कट गया है.

इन पांच सांसदों में रायपुर सांसद सुनील सोनी, महासमुंद चुन्नी लाल साहू, जांजगीर से गुहाराम अजगले, कांकेर से विक्रम उसेंडी का नाम शामिल है.

Advertisment

इन पांच सांसदों जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है. जिसमें रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी, जांजगीर से कमलेश जांगड़े ,बस्तर  से पार्टी ने महेश कश्यप और कांकेर से को भोजराज नाग को प्रत्याशी बनाया गया है.

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News chhattisgarh politics CG Politics cg politics news loksabha election 2024 loksabha election cg loksabha election bjp loksabha candidates list cg loksabha candidates list news Raipur candidate brajmohan agrawal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें