चित्रकूट से अरुणेश सिंह बीरु की रिपोर्ट। The only broken Shivling: देश में एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां खंडित शिवलिंग की पूजा की जाती है। वह स्थान है चित्रकूट के बिरसिंहपुर में स्थित भगवान गैविनाथ मंदिर का। यहां दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है।
शिवलिंग गैवीनाथ के नाम पर
बिरसिंहपुर में भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग गैवीनाथ के नाम से जाना जाता है। इस शिवलिंग की खास बात यह है कि ये खंडित है। मंदिर में खंडित शिवलिंग की भी पूजा-अर्चना होती है। शिवलिंग को उज्जैन के महाकालेश्वर भगवान के उपलिंग के रुप में जाना जाता है। वैसे तो हर दिन भक्त यहां दर्शन करने आते हैं, लेकिन सावन में भारी संख्या में भक्त यहां दर्शन करने पहुंचते हैं।
भक्त्तों का तांता लगा रहा
चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के बिरसिंहपुर में स्थित भगवान गैविनाथ के दर्शन व पूजन के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। सावन शुरू होते ही भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर भक्त्तों का तांता लगा रहा है, लेकिन सावन से एक दिन पहले ही गुरुपूर्णिमा के दिन भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा
इकलौता शिवलिंग जो खंडित
बिरसिंहपुर में भगवान गैविनाथ भगवान भोलेनाथ का इकलौता शिवलिंग है, जो कि खंडित है। इसे उज्जैन स्थित महाकालेश्वर भगवान के उपलिंग के रूप में जाना जाता है। हर साल की तरह साल भी यहां भीड़ रहने वाली है। इस साल अधिकमास है, जिसमें दो सावन माह आएंगे।
इस बार हैं 8 सावन सोमवार
इस साल सावन का पहला सोमवार व्रत 10 जुलाई को है और अंतिम सावन सोमवार व्रत 28 अगस्त को है इस साल शिव भक्तों को भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए 8 सावन सोमवार व्रत करने को मिलेंगे। जिसके चलते बिरसिंहपुर में भगवान गैविनाथ के दर्शन करने के लिए भी भक्त 8 सोमवार तक पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें-
Sawan 2023: सावन में घर में पूजा करने के क्या हैं नियम, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
Animal New Release Date: बदल गई एनिमल की रिलीज डेट, अब ‘सैम बहादुर’ से टकराएगी फिल्म
Jabalpur News: सिकल सेल एनीमिया के 63 मरीज मिले, विशेषज्ञ डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज जारी
Sawan 2023: आज से शुरू हुआ सावन माह, इस दिन पड़ेगा पहला सावन सोमवार
जुलाई के महीने में अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ यहां जाना न भूलें, ट्रिप बन जाएगी यादगार