Advertisment

ऑनलाइन गेमिंग उद्योग ने सरकार से इस क्षेत्र के लिये स्व नियामक निकाय बनाने का अनुरोध किया

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) ऑनलाइन गेमिंग उद्योग ने पूरे क्षेत्र के लिये मानक नियमन बनाने के उद्देश्य से एक स्व नियमन निकाय बनाने का सोमवार को अनुरोध किया।

Advertisment

दी ऑनलाइन रमी फेडरेशन ने एक बयान में कहा कि फैंटेसी स्पोर्ट्स की तरह स्किल गेमिंग इंडस्ट्री भी अलग-अलग राज्यों में अलग कानूनों वाली समस्या का सामना करता है। यदि अधिक न कहें, तो कम से कम व्यापक स्किल गेमिंग इंडस्ट्री के नियमन की जरूरत है।

नीति आयोग ने हाल ही में ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स उद्योग के लिये एक एकल स्व नियमन निकाय स्थापित करने की वकालत की है। नीति आयोग ने इस उद्योग के उपयोक्ताओं की न्यूनतम उम्र 18 साल करने का भी सुझाव दिया है।

गेम्स 24x7 के सह-संस्थापक एवं सीईओ भाविन पांड्या ने स्किल गेमिंग उद्योग के योगदान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में मनोरंजन का एक स्वस्थ और जिम्मेदार रूप प्रदान करने की जबरदस्त क्षमता है।

Advertisment

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें