/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Rohit-Sharma-Mumbai-Street-1.webp)
Rohit Sharma Mumbai Street: मुंबई की सड़कों पर भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा घूमते नजर आए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर कप्तान खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ विदेश घूमने चले गए थे। मगर अब वह वापस स्वदेश लौटने के बाद श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले वह अपने परिवार के साथ मुंबई में वक्त बिता रहे हैं। रोहित शर्मा को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर घूमते देखा गया, लेकिन इस दौरान उनकी कार ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा।
पत्नी बेटी के साथ घूमते दिखे भारतीय कप्तान
कप्तान रोहित शर्मा मुंबई की सड़कों पर अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ घूमते हुए नजर आए। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद से ही टीम इंडिया से छुट्टी पर चल रहे हैं। उनकी वापसी श्रीलंका दौरे पर वनडे क्रिकेट सीरीज से होगी। वहीं, इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा परिवार के साथ वक्त बिताते हुए नजर आ रहे हैं।
https://Twitter.com/rushiii_12/status/1817077207275049100
कार की नंबर प्लेट में है कुछ खास
बता दें कि मुंबई की सड़कों पर रोहित शर्मा पूरे परिवार के साथ लग्जरी कार में घूमते दिखाई दिए। तभी यहां पर एक फोटोग्राफर ने रोहित शर्मा की कार को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान रोहित शर्मा की कार का नंबर सभी के ध्यान का आकर्षण बना रहा।
https://twitter.com/Ro_45stan/status/1816854602660319288
दरअसल, रोहित शर्मा 00264 के नंबर वाली कार में घूम रहे थे और रोहित का आखिरी तीन नंबरों से खास जुड़ाव है। बता दें कि रोहित शर्मा का एकदिवसीय फॉर्मेट में सर्वाधिक 264 रन का स्कोर बनाया है। रोहित शर्मा ने वनडे में 264 रन श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे। इस लिए फैंस के बीच रोहित शर्मा की कार का नंबर प्लेट सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
खिताब जीतने के बाद कहा इस फॉर्मेट को अलविदा
वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टीम इंडिया को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। रोहित शर्मा ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि फिलहाल वह ऐसा फैसला लेने वाले नहीं थे, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि इससे बेहतर वक्त इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का नहीं हो सकता है। उन्होंने इस प्रारूप का खूब आनंद उठाया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी इस प्रारूप से की थी। वह हमेशा खिताब जीतकर ही अलविदा कहना चाहते थे।
श्रीलंका के खिलाफ वापसी करेंगे कप्तान
बता दें कि रोहित शर्मा दो अगस्त से शुरू होने जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन वह वनडे और टेस्ट मैच खेलना जारी रखेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 को रोहित शर्मा के ही नेतृत्व में जीतने की बात कही थी। जबकि टीम इंड़िया के नए नवेले हेड कोच गौतम गंभीर भी अपनी पहली प्रेस वार्ता में साफ-साफ कह चुके हैं कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी फिटनेस को रखते हैं तो वह 2027 का वनड़े विश्व कप भी खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Action: दिल्ली में 3 स्टूडेंट्स की मौत के बाद एक्शन मोड में आईं MCD मेयर, हाईलेवल कमेटी का किया गठन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें