/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Sports-Bansal-News.jpeg)
कोलकाता, आठ जनवरी ( भाषा ) हीरो आई लीग का अगला सत्र शनिवार को यहां कई मुकाबलों के साथ शुरू होगा जिसमें नयी टीम सुदेवा दिल्ली एफसी और मोहम्मडन एससी का बहुप्रतीक्षित मुकाबला भी शामिल है ।
इसके अलावा गत चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी की टक्कर गोकुलम केरल और आइजोल एफसी का सामना राउंड ग्लास पंजाब से होगा ।
सुदेवा दिल्ली एफसी हीरो आई लीग में खेलने वाला दिल्ली का पहला क्लब है । वहीं मोहम्मडन एससी ने पिछले साल अक्टूबर में आई लीग क्वालीफायर जीतकर इसमें जगह बनाई है ।
मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में सुदेवा दिल्ली एफसी के कोच चेंचो डोरजी ने कहा ,‘‘ हमारे पास युवा टीम है जिसने काफी मेहनत की है । हमारी अपेक्षायें काफी ऊंची है और हम जीत के साथ शुरूआत करना चाहेंगे ।’’
भाषा
मोना नमिता
नमिता
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें