Advertisment

द मोस्ट ट्रैवलर डॉग 'चपाती' का नाम इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में है दर्ज, जानिए इसकी कहानी

author-image
Bansal Digital Desk
द मोस्ट ट्रैवलर डॉग 'चपाती' का नाम इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में है दर्ज, जानिए इसकी कहानी

Image Source-travelingchapati

नई दिल्ली। एक कहावत काफी प्रचलित है कि हर कुत्ते का दिन आता है। लेकिन अगर यह कहावत सच हो जाए तो आप क्या कहेंगे? दरअसल, यह कहावत सिर्फ बोलने के लिए नहीं बल्कि एक डॉगी के लिए सच भी साबित हो गई है। भारत के कोच्चि के रहने वाले एक डॉगी का नाम इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। इस डॉगी ने सबसे ज्यादा दुनिया घूमने का रिकॉर्ड बनाया है। यही कारण है कि इस डॉग को 'द मोस्ट ट्रैवलर डॉग' का खिताब मिला है।
Advertisment

chapati 1

कभी आम कुत्तों की तरह कोच्चि की सड़कों पर घूमता था डॉगी

बतादें कि कभी यह डॉगी किसी आम कुत्ते की तरह कोच्चि की सड़कों पर घूमता था। लेकिन एक दिन आचानक से एक विदेशी कपल को यह पसंद आ गया। कपल दुनिया घूमने के लिए निकला था। भारत में रहने के दौरान क्रिस्टिना और युगीन नाम के इस कपल की नजर कुत्ते पर पड़ी और उन्होंने इसे गोद ले लिया।

chapati 2

कपल इसे अब अपना बेबी मानते हैं और इसे काफी लकी भी समझते हैं। उन्होंने इस डॉगी का नाम चपाती रखा है। यह एक फीमेल डॉग है। कपल का कहना है कि जब से यह मेरे पास आई है तब से हम विदेश यात्रा का सुख ले रहे हैं।

chapati 6

डॉगी 30 देश और 116 शहर घूम चुकी है

'चपाती' पिछले डेढ़ साल से यूक्रेन में है। क्योंकि कोरोना के कारण कपल कहीं निकल नहीं रहा है। लेकिन इससे पहले कपल और चपाती दुनिया के 30 देश और 116 शहर घूम चुके हैं।

Advertisment

chapati 3

डॉगी ने 14 आइलैंड और 11 समंदर भी देखे हैं। कपल ने चपाती के नाम इंस्टाग्राम पर travling dog chapati के नाम से एक पेज भी बना रखा है जिसे लगभग 34000 लोग फॉलो करते हैं।

chapati 4

Corona period KERALA Kochi baby Contact couple Doggy female dog Indian book of records island lap ocean Pleasure of travel proverb travling dog chapati
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें