Advertisment

अब तक नहीं सुलझी ब्यूटीशियन मामले की गुत्थी, पिता ने लगाए कई आरोप

CG Bilaspur News: बिलासपुर में एक ब्यूटीशियन की मौत गुत्थी बन गई है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां, बॉयफ्रेंड के साथ लिवइन...

author-image
Bansal news
अब तक नहीं सुलझी ब्यूटीशियन मामले की गुत्थी, पिता ने लगाए कई आरोप

CG Bilaspur News: बिलासपुर में एक ब्यूटीशियन की मौत गुत्थी बन गई है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां, बॉयफ्रेंड के साथ लिवइन में रह रही युवती की लाश बंद कमरे में फंदे से लटकती मिली थी. बॉयफ्रेंड का कहना है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं, मृतका के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.

Advertisment

हत्या या आत्महत्या

युवती के पिता का कहना है कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे मारकर फंदे पर लटकाया है. पुलिस ने कमरे से शराब की बोतल, डिस्पोजल वगैरह भी बरामद किया है. पुलिस ने बॉयफ्रेंड सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, घटना का खुलासा रूम से बदबू आने पर हुआ था. मंगलवार की देर शाम युवती के रूम से बदबू आने पर दूसरे किराएदारों ने खिड़की से झांककर देखा, फिर पता चला कि युवती की लाश फंदे पर लटक रही है.

कहानी बना रहा आरोपी युवक

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया और परिजन को बुलाया. पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को युवती, सूरज और उसके दोस्तों ने कमरे में पार्टी की थी. पुलिस ने कमरे से शराब की बोतल, डिस्पोजल वगैरह भी बरामद किया है.

पुलिस ने बॉयफ्रेंड सूरज को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी झूठी कहानी बता रहा है. उससे कढ़ाई से पूछताछ की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा.

Advertisment

उसके बॉयफ्रेंड सूरज ने पुलिस को बताया है कि सोमवार रात को पार्टी के बाद मैं अपने दोस्तों को छोड़ने गया था, जाते समय प्रियंका का उसके पूर्व प्रेमी से विवाद चल रहा था. फिर मैं वापस आया तो कमरा अंदर से बंद था. इसके बाद मैं बगल के कमरे में सोने चला गया था. उधर, पुलिस को उसके बॉयफ्रेंड पर शक है क्योंकि वह ठीक से कुछ नहीं बता रहा है. इसलिए पुलिस उससे पूछताछ  कर रही है.

ये भी पढ़ें:

PM Kisan: साढ़े 8 करोड़ क‍िसानों को पीएम मोदी की सौगात, खाते में ट्रांसफर क‍िए इतने हजार रुपये

Samsung Galaxy Z Flip 5 और Fold 5 फोन भारत में बनाएगी, जानें इसकी कीमत

Chanakya Niti: बिजनेस में सफलता पाने के लिए चाणक्‍य की इन 3 बातों का रखें ध्यान, मिल सकता है अपार धन

Advertisment

Anju in Pakistan: पाकिस्तान से आया अंजू का एक नया वीडियो, नसरुल्लाह के दोस्तों संग कर रही डिनर

bilaspur news CG news chattisgarh news beautician death CG Bilaspur News livein news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें