Advertisment

यूरोपीय संघ, चीन के बीच बहुप्रतिक्षित निवेश समझौता हुआ

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

ब्रसेल्स, 30 दिसंबर (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष नेताओं और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बुधवार को एक व्यवसायिक निवेश समझौते पर सहमति बन गई। इससे यूरोपीय कंपनियों को बड़े अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि, यह समझौता अमेरिका के नये प्रशासन का नाराज कर सकता है।

Advertisment

चीन में मानव अधिकार की स्थिति को लेकर चिंता के बीच यूरोपीय संघ ने कहा है कि सात साल की लंबी बातचीत के बाद सैद्धांतिक तौर पर यह समझौता हुआ है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बनी इस सहमति के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सला वान उेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल उपस्थित थे।

ईयू ने कहा कि ईयू की मौजूदा अध्यक्ष जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मेक्रां ने भी चीन के राष्ट्रपति के साथ बातचीत में भाग लिया।

ईयू के आंकड़ों के मुताबिक चीन अब इस समूह का अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। जबकि ईयू चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।

Advertisment

चीन और यूरोप के बीच रोजाना औसतन एक अरब यूरो का व्यापार होता है।

एपी

महाबीर रमण

रमण

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें