Advertisment

नाबालिग छात्रा को सिरफिरे ने अपने फ्लैट में घसीटा, कपड़े फाड़े और फेंक दिया नीचे

नाबालिग छात्रा को सिरफिरे ने अपने फ्लैट में घसीटा, कपड़े फाड़े और फेंक दिया नीचे the-minor-girl-was-dragged-to-her-flat-tore-her-clothes-and-thrown-down

author-image
Bansal News
नाबालिग छात्रा को सिरफिरे ने अपने फ्लैट में घसीटा, कपड़े फाड़े और फेंक दिया नीचे

ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक सिरफिरा नाबालिग छात्रा को अपने फ्लेट में जबरन ले गया। आरोपी ने छात्र को छूने का प्रयास किया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो सिरफिरे ने उसे उठाकर बालकनी से नीचे फेक दिया। पत्थर पर गिरने के कारण छात्रा दो दिनों तक बेहोश रही। पड़ोसियों ने छात्रा को अस्पताल पहुंचाया।

Advertisment

यह है पूरा मामला
मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित राजीव आवास कॉलोनी का है। यहां रहने वाली एक 16 वर्षीय छात्रा रहती है। छात्रा कक्षा 11वीं में पढ़ती है। यहीं पास में एक छोटू नाम का सिरफिरा आरोपी रहता है। 4 फरवरी की शाम आरोपी ने छात्रा को अपने फ्लैट पर बुलाया। छात्रा जैसे ही दरवाजे पर पहुंची तो आरोपी उसे अपने फ्लैट में उठा ले गया। आरोपी ने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की तो छात्रा ने इसका विरोध जताया।

विरोध से गुस्साए आरोपी ने छात्रा का सिर दीवार से दे मारा। इतना ही आरोपी ने छात्रा को पहली मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। करीब 20 फीट की ऊंचाई से गिरने पर छात्रा के सिर से लेकर पैर तक कई हड्डियां टूट गईं हैं। छात्रा के नीचे गिरने की आवाज सुनकर वहां पड़ोसी इकट्ठे हो गए। छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। यहां छात्रा का इलाज चल रहा है। छात्रा दो दिनों तक बेहोश पड़ी रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Bansal Group Bansal News CG Breaking News police bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal aropi Gwalior Bnsal News aropi police kshatra ke sath ashleelta police registered a case rajiv avas colony sirfire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें