Advertisment

IMD Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में होगी बारिश, उमस से मिलेगी राहत; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और कई राज्यों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताया है।

author-image
aman sharma
IMD Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में होगी बारिश, उमस से मिलेगी राहत; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Forecast: देश में मानसून की एंट्री के बाद मौसम सुहावना हो गया है। लोग अपने परिवार के साथ बाहर घूमने निकल रहे हैं। बारिश का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी लोग काफी समय से भीषण गर्मी से परेशान थे, लेकिन बारिश होने के बाद लोगों को राहत की सांस मिली।

Advertisment

मगर एक दिन बारिश होने के बाद से अभी तक मानसून की एंट्री नहीं हो पाई है। दिल्ली निवासी उमस और गर्मी से बेहाल है। मौसम विभाग हर दिन राजधानी में वर्षा की संभावना जताता है, लेकिन नतीजा इसके बिल्कुल उलट होता है। पिछले 3 दिनों से बात इससे आगे बढ़ नहीं पा रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने एक बार फिर राजधानी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1807364675077910701

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी कर जलभराव की चेतावनी भी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दिल्ली में तेज गर्जन के साथ हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। बता दें कि रविवार का दिन दिल्ली वासियों के लिए उमस और गर्मी में भरा बिता था। अब अलगे चार दिनों में तापमान में गिरावट के साथ-साथ भारी बारिश की संभावना है।

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में भारी बारिश की उम्मीद

1 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक सप्ताह तक दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है। जबकि उत्तराखंड में 1 जुलाई से लेकर 3 जुलाई तक होने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। शनिवार दोपहर में हुई बारिश के बाद से गंगा का जलस्तर बढ़ चुका हैं। हरिद्वार से ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुकी हैं, जिसमें गाड़ियां बहती नजर आईं। वहीं, मैदानी जिले हरिद्वार में भी बारिश की संभावना है।

Advertisment

https://twitter.com/Indiametdept/status/1807363153376026957

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बरसात ने मौसम सुहावना कर दिया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, आने वाले दिनों में ये गर्मी और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, आज यूपी में गरज-चमक के साथ कई जिलों में बारिश हो सकती है। बता दें कि पिछले कुछ समय से यूपी के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने देश के कुछ जगहों पर भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा केरल, लक्षद्वीप, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में आगामी चार से पांच दिनों में बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- New Criminal Laws: देशभर में लागू हुए तीन नए अपराधिक कानून, भोपाल हनुमानगंज थाने में दर्ज हुई नए कानून के तहत पहली FIR

Advertisment

ये भी पढ़ें- Parliament Session Live: संसद सत्र का आज छठा दिन, खड़गे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना; हम किसान की बात करते हैं और वो

Advertisment
चैनल से जुड़ें