जून के अंत तक जारी रहेगा लॉकडाउन! केंद्र ने राज्यों को दी सलाह

जून के अंत तक जारी रहेगा लॉकडाउन! राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिया यह निर्देश

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। हालांकि कई प्रदेशों में स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है और कोरोना केस भी काफी कम हो चुके हैं। इसलिए जिन जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है वो अब धीरे-धीरे अनलॉक की शुरुआत करने की प्लानिंग में हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि कोविड-19 के मौजूदा दिशा-निर्देशों को 30 जून तक जारी रखने का आदेश दिया।

इसके साथ ही केंद्र ने जून के आखिरी तक उपलब्ध भंडार और पूर्वानुमानित आपूर्ति के माध्यम से टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने की योजना बनाएं। इसके साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल्स को आफलाइन वैक्सीन रजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं देने की सलाह देने के साथ उन्हें सभी पंजीकरण आनलाइन करने की सलाह दी गई है।

गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या ज्यादा है उन जिलों में गहन और स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के उपाय किए जाएं। एक नए आदेश में केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि नियंत्रण के उपायों को सख्ती से लागू करने के लिए दक्षिण और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए और उपचार के बीच हुए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password