Cyber Crime : विवेक अग्निहोत्री की हाल ही में रीलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लोग काफी पसंद कर रहे। फिल्म को इतनी जबरदस्त तरीके से पसंद किया जा रहा है कि सिनेमाघर हाउस फूल जाने लगे है। फिल्म का टिकट नहीं मिलने के चलते साइबर ठगी करने वाले ठगों ने एक नया तरीका निकाल लिया। हाल ही में सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर एक लिंक के द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एक लिंग तेजी से वायरल हो रही है। वायरल लिंक को लेकर कहा जा रहा है कि लिंक पर क्लिक करने पर नई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को डाउनलोड करके देखा जा सकता है। लेकिन इस वायरल लिंक पर क्लिक करने पर आपके बैंक अकाउंट हैक करके पैसे उड़ाए जा सकते हैं।
पुलिस ने किया सतर्क
फिल्म की लिंक से साइबर ठगी होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने का आगाह किया है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी किसी पॉपुलर फिल्म या वीडियो फ्री देखने के लिए लिंक शेयर करके आपको भेज सकते है। अगर कोई यूजर अनजान लिंक पर क्लिक करता है तो उसका फोन हैक हो जाए और उसके फोन में कैद बैंक अकाउंट्स की जानकारी से आपका खाता खाली हो सकता है। पुलिस का कहना है कि साइबर ठग नई रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स का लिंक शेयर करने के बहाने वॉट्सऐप पर इस तरह के मैलवेयर भेज सकती है।
फिलहाल अभी कोई मामला नहीं
पुलिस के अनुसार फिल्म की लिंग से ठगी होने का ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया हैं। लेकिन साइबर ठग फिल्म के नाम का इस्तेमाल करे लोगों के फोन को हैक करने या पैसे की धोखाधड़ी करने का प्रयास कर सकते है। क्योंकि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है, जब वॉट्सऐप पर लोगों को लिंक शेयर की गई थी जिसके माध्यम से फोन यूजर्स के बैंक अकाउंट खाली हो गए थे।