The Kerala Story in West Bengal: जैसा कि, केरल स्टोरी इंटरनेट जगत में जमकर कमाई कर रही है वहीं पर फिल्म को लेकर पश्चिम बंगाल में लगे बैन पर कोर्ट से राहत मिली थी। अब इस पर खबर सामने आ रही है कि, बंगाल में फिल्म के प्रदर्शन को लेकर थियेटर मिल गया है जिसमें दो हफ्तों तक के लिए फिल्म दिखाई जाएगी।
स्लॉट को रद्द करना मुश्किल
आपको बताते चले कि, इसे लेकर थियेटर मालिको का भी बयान सामने आया है जिसमें कहा कि, फिल्म को सिंगल स्क्रीन थियेटर में दिखाया जा रहा है वहीं पर पहले से बुक किए स्लॉट को रद्द करना मुश्किल है और दो या तीन हफ्ते के बाद अदा शर्मा स्टारर फिल्म की स्क्रीनिंग हो पाएगी। बता दें कि, यह का फैसला लिया है तो एक थियेटर ने स्क्रीनिंग भी की। बताया जा रहा है कि, फिल्म को लेकर इतना क्रेज है कि, बम्पर भीड़ जुटी और सभी शो हाउसफुल रहे। दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म के प्रदर्शन को लेकर निर्देशक सुदीप्तो सेन ने भी इससे संबंधित पोस्ट शेयर किया था। जिसमें एक पोस्ट में ये भी लिखा था कि उन्हें हैरानी हुई ये जान कर कि बंगाल के लोग बस किराए पर फिल्म देखने असम जा रहे हैं।
जानिए फिल्म की कमाई कितनी
आपको बताते चले कि, फिल्म की कमाई कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को अब तक तोड़ चुकी है जहां पर 19 दिन में फिल्म ने लगभग 204 करोड़ तक की कमाई कर ली है। यह मौका पहला ही होगा कि, यहां पर 2 हफ्तों में एक छोटी फिल्म का 200 करोड़ क्लब में शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि है।