The Kerala Story: इस वक्त की बड़ी खुशखबरी विवादों में चल रही फिल्म केरल स्टोरी को लेकर आ रही है जहां पर मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तरप्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है जिसकी जानकारी खुद ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है।
पूरा मंत्रिमंडल देख सकेगा फिल्म
यहां पर आपको बताते चले कि, सीएम योगी ने ट्वीट करने के साथ ही कहा कि, वे अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं। बता दें कि, इससे पहले मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है। वहीं पर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म को बैन करने की जानकारी मिली है। तमिलनाडु में भी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने का फैसला लिया गया है।
उत्तर प्रदेश में ‘द केरल स्टोरी’ टैक्स फ्री की जाएगी: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/J0TpwmsQ4i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
उप मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
यहा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, प्रदेश सरकार पहले ही कह चुकी है कि ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करेंगे और मुझे इस बात की प्रसन्नता है। प्रदेश के लोग इस फिल्म को देखें और समझें कि किस ढंग से हमारी बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है। ये बहुत अच्छा निर्णय है। पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है वो तुष्टिकरण के तहत हो रहा है और प्रदेश के लोग इस फिल्म पर प्रतिबंध को स्वीकार नहीं करेंगे।
क्या यहां टैक्स फ्री होगी फिल्म
यहां पर बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र और दिल्ली में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई जा रही है. महाराष्ट्र के नासिक में हिंदू सकल समाज का कहना है कि द केरला स्टोरी से लव जिहाद की पूरी प्रक्रिया लोगों के सामने आ गई है। बता दें कि, फिल्म धर्म परिवर्तन की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है।