Advertisment

The Kerala Story: क्या आप जानते है अदा शर्मा का असली नाम, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

The Kerala Story: इन दिनों ‘द केरला स्टोरी’ देश की राजनीती के साथ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 81 करोड़  रुपयों की...

author-image
Bansal news
The Kerala Story: क्या आप जानते है अदा शर्मा का असली नाम, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

The Kerala Story: इन दिनों ‘द केरला स्टोरी’ देश की राजनीती के साथ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 81 करोड़  रुपयों की कमाई कर ली है और जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की भी उम्मीद है। फिल्म में साथ लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अदा शर्मा अपनी फिल्म के प्रमोशन के चलते लगातार इंटरव्यू दे रही हैं और हाल ही में अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP News (नर्मदापुरम): CCTV में कैद हुई Suicide की घटना, पानी की टंकी से लगाई छलांग

फिल्म कमा चुकी है इतने करोड़ रुपये

30 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने अब 90 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। शनिवार को इस फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। अदा शर्मा की एक्टिंग को भी फिल्म में खूब सराहा गया है। अदा शर्मा ने साल 2008 में आई फिल्म ‘1920’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अदा ने ‘हर्ट अटैक’,  ‘हंसी तो फंसी’ ‘कमांडो-2’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़ें: Parineeti Raghav Engagement: एक दूजे के हुए परि-राघव ! सीएम केजरीवाल ने खूबसूरत जोड़ी को दी बधाई

Advertisment

अदा का असली नाम??

अदा शर्मा की अभी आई फिल्म केरला स्टोरी(The Kerala Story) काफी चर्चा में है। हाल ही में यूट्यूबर पावनी मल्होत्रा को दिए इंटरव्यू में अदा शर्मा ने बताया कि उनका असली नाम अदा नहीं है। अदा शर्मा ने बताया कि उन्होंने केवल स्क्रीन के लिए अपना नाम अदा रखा है। उनका असली नाम ‘चामंडेश्वरी अय्यर’ है। ये बोलचाल की भाषा में थोड़ा कठिन नाम है। इसलिए मैंने अपने नाम बदलने का फैसला लिया है। अदा शर्मा बॉलीवुड में करीब 1 दशक से भी ज्यादा समय से काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:

DC Vs PBKS: प्रभसिमरन की शतकीय पारी के सामने ढ़ेर हुई दिल्ली के टीम

SRH Vs LSG: हैदरबाद में लखनऊ टीम का जलवा, टॉप 4 में मारी एंट्री

Pushpa-2 की शूटिंग साइट की वीडियो हुईं वायरल, पसीना बहा रही टीम

The Kerala Story The Kerala Story Movie Ada Sharma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें