/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-259-2.jpg)
The Kerala Story Box office Collection: जैसा कि, इन दिनों केरला स्टोरी का क्रेज बढ़ता जा रहा है वहीं पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। इसके रिलीज के 13वें दिन के कलेक्शन के चलते फिल्म ने रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लाइफटाइम कलेक्शन को तोड़ा है।
पढ़ें ये खबर भी- Tungnath Temple: क्यों झुक गया दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर, जानें पाण्डवों से क्या था कनेक्शन
जानिए 13वें दिन कितना हुआ कलेक्शन
यहां पर फिल्म केरल स्टोरी की बात की जाए तो, कलेक्शन के मामले में फिल्म कई फिल्मों के कलेक्शन आंकड़ें को पार कर रहा है। फिल्म की कमाई में भले ही गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन अब ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज के 13वें दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ें भी आ चुके है। जिसके मुताबिक फिल्म ने दूसरे बुधवार यानी 13वें दिन 9.25 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 165.94 करोड़ रुपये हो गई है. इसी के साथ ‘द केरला स्टोरी’ अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।
पढ़ें ये खबर भी- Tamilnadu Liquor Incident: राज्यपाल ने जहरीली शराब त्रासदी पर मांगी रिपोर्ट, 21 लोगों ने तोड़ा दम
रणबीर की फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
आपको बताते चले कि, केरल स्टोरी ने डायरेक्टर लव रंजन की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के कलेक्शन को तोड़ा है। जिसके आंकड़ों की बात की जाए तो, फिल्म ने लाइफटाइम रन 149.05 करोड़ रुपये पूरा किया था. वहीं अब ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक केरल स्टोरी के 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की संभावना बन गई है। बात करें तो, फिल्म साल 2023 की दूसरी सुपरहिट फिल्म हो सकती है।
पढ़ें ये खबर भी- Gadar 2 Movie Update: Gadar 2 के लिए बनाया ये धांसू प्लान, बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगी फिल्म?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें