/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/The-Kerala-Story-author-Suryapal-Singh-reached-Indore-shared-experiences-film-Dhar.jpg)
इंदौर। The Kerala Story author बड़े पर्दे पर सुर्खियां बटोरने वाली फिल्म द केरला स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने इस फिल्म से जुड़े कई अनुभव साझा किए। फिल्म के राइटर सूर्यपाल सिंह ने बताया कि जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ तो उन्हें और उनकी टीम को कई बार धमकियां मिलीं, लेकिन फिल्म को लोगों का बड़ा समर्थन मिला है।
कॉलेज की पढ़ाई इंदौर से ही हुई
बता दें कि सूर्यपाल सिंह धार जिले के रहने वाले हैं और उनकी कॉलेज की पढ़ाई इंदौर से ही हुई है। डीएवीवी के ईएमआरसी डिपार्टमेंट के वे स्टूडेंट रहे हैं। सूर्यपाल सिंह ने बताया कि अब उनकी आगामी फिल्म राम प्रसाद बिस्मिल पर केंद्रित होगी, जिसपर वे स्क्रिप्ट का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- CG Maoist News: बंदूक की गोली के बाद “गोलियों” की कमी से थम रहीं नक्सलियों की सांसें
फिल्म के लिए मेहनत की
इंदौर में फिल्म लिखने वाले सूर्यपाल सिंह ने बंसल न्यूज से कहा कि द केरला स्टोरी फिल्म की कहानी डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की है। वे इस फिल्म के लिए पांच साल से मेहनत कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने पीड़ित लड़कियों से भी बात की और उनपर एक डाक्यूमेंट्री भी बनाई।
तीन साल पहले पटकथा लिखना शुरू किया
सूर्यपाल सिंह ने बताया कि जब फिल्म डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को फिल्म बनाना शुरू करना था तो उन्हें एक अच्छे स्क्रीन प्ले राइटर की जरूर थी। जिसके बाद उन्होंने मुझसे संपर्क किया। सूर्यपाल सिंह ने बताया कि करीब तीन साल पहले में सुदीप्तो सेन से जुड़ा और पटकथा लिखना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- Budh Margi 2023 Effect: बुध की मार्गी चाल शुरू, बदलेगा मौसम, आप पर क्या होगा असर
ट्रेलर आने पर धमकियां मिलीं
फिल्म के लिए मिल रही धमकियों की बात पर सूर्यपाल सिंह ने कहा कि ट्रेलर आ जाने के बाद धमकियां मिलना शुरू हो गई थीं। लेकिन तब तक हमें दर्शकों की प्रतिक्रिया भी मिल गई थी। हम धमकियों से नहीं डरे और फिल्म पर काम करते रहे।
यह है फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा
सूर्यपाल सिंह ने बंसल न्यूज को बताया कि वह शुरू से ही फिल्म जगत में जाना चाहते थे। उन्होंने जो पहली फिल्म लिखी उसके लिए भी 2019 का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। सूर्यपाल सिंह ने बताया कि उन्हें फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा फिल्म के आखिरी में मां-बेटी के बीच की भावुकता वाली बतचीत वाला लगा।
यह भी पढ़ें- Wonder Mango Tree: एक आम के पेड़ में 10 वैरायटी, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें