/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/444444443333333333333.jpg)
The Kashmir Files: इसी साल मार्च 2022 में रिलीज हुई डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files को लेकर एक बार फिर से विवाद बढ़ गया है। जहां रिलीज के बाद इस फिल्म को लेफ्ट विचारधारा की तरफ से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, वहीं इस बार गोवा में चल रहे 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के जूरी प्रमुख और इजराइली फिल्मकार फिल्म को ‘दुष्प्रचार करने वाली‘ और ‘भद्दी’ फिल्म करार दे दिया।
गौरतलब है कि फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया था। इजराइली फिल्मकार और (IFFI) के जूरी प्रमुख नदव लापिद ने (IFFI) 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रदर्शन किए जाने से वह 'परेशान और हैरान' हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सब ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म से परेशान और हैरान हैं। यह हमें एक दुष्प्रचार वाली और भद्दी फिल्म की तरह लगी जो इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के एक कलात्मक और प्रतिस्पर्धी खंड के लिए अनुपयुक्त थी।”
लापिद ने कहा, “ मैं इस भावना को आपके साथ खुले तौर पर साझा करने में सहज महसूस कर रहा हूं क्योंकि महोत्सव की भावना वास्तव में आलोचनात्मक चर्चा को स्वीकार कर सकती है जो कला और जीवन के लिए जरूरी है।” वहीं भारत में इजराइल के राजदूत कोबी शोसानी इजराइली फिल्मकार के बयान से असहत दिखे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मैंने कश्मीर फाइल्स देखी और कलाकारों से मिला। मेरी नदव लापिड से अलग राय है। उनके भाषण के बाद मैंने नदव को अपनी राय बताई।
https://twitter.com/KobbiShoshani/status/1597275646887342080?s=20&t=tUlmwx9gsVHDiEAC86mwYA
हालांकि आपको बता दें कि इस फिल्म को भले ही लेफ्ट विंग के विरोध का सामना करना पड़ा हो लेकिन देश की राईट विंग पार्टियों से फिल्म को जमकर समर्थन मिला था। देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने पूरी तरह से इसे समर्थन दिया था। भाजपा शासित राज्यों में तो बकायदा फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया था। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अमित शाह ने जमकर फिल्म की सराहना की थी। ऐसे में अब देखना होगा कि अपनी फिल्म की बड़े मंच पर आलोचना होने के बाद विवेक अग्निहोत्री कैसी प्रतिक्रिया देते है।
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह IFFI के ‘इंडियन पनोरमा सेक्शन’ का हिस्सा थी और इसका 22 नवंबर को प्रदर्शन किया गया था। फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद समुदाय के कश्मीर से पलायन पर आधारित है। इसमें अभिनेता अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी समेत अन्य प्रमुख किरदारों ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता था। वहीं अंत में बताते चलें कि फिल्म 15-20 करोड़ के बजट में बनी थी। लेकिन कमाई के मामले में इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म ने विश्व भर में करीब 350 करोड़ की कमाई की थी। फिलहाल विवेक अग्निहोत्री 'द दिल्ली फाइल्स' पर काम कर रहे है, जो 2024 में रिलीज होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें