Advertisment

The Kashmir Files: कपिल शर्मा ने नहीं शो में प्रमोशन के लिए जाने से इस अभिनेता ने किया था इनकार

The Kashmir Files: कपिल शर्मा ने नहीं शो में प्रमोशन के लिए जाने से इस अभिनेता ने किया था इनकार The Kashmir Files: This actor refused to go for promotions on the show, not Kapil Sharma

author-image
govind Dubey
The Kashmir Files: कपिल शर्मा ने नहीं शो में प्रमोशन के लिए जाने से इस अभिनेता ने किया था इनकार

मुंबई। 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की स्टार कास्ट को अपने शो में प्रमोशन के लिए न बुलाने के कारण मशहूर कमीडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने हाल ही में एक ट्वीट में जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि चूंकि फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है, इसलिए उन्हें शो में नहीं बुलाया गया।

Advertisment

वहीं विवेक का ट्वीट सामने आते ही लोगों ने कपिल शर्मा और उनके शो को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। कपिल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया, लेकिन अब कपिल ने इसकी जानकारी दी है, जिसके बाद सच्चाई सबके सामने आ गई है।

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो डाला है, यह वीडियो एक इंटरव्यू का है। जिसमें अभिनेता अनुपम खेर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, 'मैं सच कहूंगा। मुझे शो में आने के लिए बुलाया गया था। मैंने अपने मैनेजर को कहा था कि ये फिल्म बड़ी सीरियस है। मैं इसमें नहीं जा सकता हूं। ये दो महीने पहले की बात है। मुझे लगा कि मैं 2-4 बार उस शो में जा चुका हूं। वो एक फनी शो है। फनी शो करना कठिन है।'

इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे खिलाफ सभी झूठे आरोपों को स्पष्ट करने के लिए धन्यवाद पाजी अनुपम खेर। और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया, जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी। खुश रहिए, मुस्कुराते रहिये।'

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें