Advertisment

The Kashmir Files : द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग थियेटर में रूकी, लोगों ने मचाया हंगामा

The Kashmir Files : द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग थियेटर में रूकी, लोगों ने मचाया हंगामा द कश्मीरी फाइल्स हिंदी न्यूज, द कश्मीर फाइल्स ऑनलाइन, द कश्मीर फाइल्स, कश्मीरी पंडित मामला क्या है, the kashmir files showtimes, the kashmir files near me, kashmiri pandits killed in 1990 in hindi, kashmiri pandit killing, kashmiri pandit exodus history, kashmiri pandit exodus date, noida News, noida News in Hindi, Latest noida News, noida Headlines, The Kashmir Files, KASHMIR FILES, PALLAVI JOSHI, The Kashmir Files , The Kashmir Files STORY, The Kashmir Files box office, The Kashmir Files review, Anupam Kher, The Kapil Sharma Show, Vivek Agnihotri, द कश्मीर फाइल्स,

author-image
Abhishek Tripathi
The Kashmir Files : द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग थियेटर में रूकी, लोगों ने मचाया हंगामा

नोएडा। नोएडा के एक सिनेमाघर में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग थोड़ी देर के लिए बाधित होने लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों के हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑडिटोरियम के सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम (एसी) में मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे कुछ खराबी आ गई जिसके कारण कर्मचारियों को फिल्म की स्क्रीनिंग रोकनी पड़ी। फिल्म की स्क्रीनिंग रूकने के बाद दर्शकों ने जमकर हंगामा किया। जिसे शांत करने के लिए पुलिस को बुलाया गया था। उन्होंने आगे बताया कि सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के एक शॉपिंग मॉल के अंदर मल्टीप्लेक्स है जिसके प्रबंधन ने एसी को तुरंत ठीक किया। इसके बाद फिल्म का प्रदर्शन फिर से शुरू कर दिया गया है।

Advertisment

जानबूझकर फिल्म रोकने का आरोप

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसी उपकरण में कुछ समस्या आ गई थी। थिएटर खचाखच भरा था और मंगलवार को मौसम भी थोड़ा गर्म था। दर्शक भी नई फिल्म को लेकर उत्साहित थे। इसके कारण स्क्रीनिंग रुकने पर हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस थाना के अधिकारियों का एक दल भी मौके पर पहुंचा था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे उन आरोपों से इनकार किया कि अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मल्टीप्लेक्स के एक अधिकारी ने जानबूझकर फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी थी। विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित तथा जी स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘द कश्मीर फाइल्स’ में 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाया गया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें