/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Film-The-Kashmir-Files-Tax-Free.jpg)
The Kashmir Files Review : विवेक अग्निहोत्री की एक फिल्म द ताशकंद फाइल्स साल 2019 में आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर का​फी धमाल मचाया था। इस फिल्म को दो नेशलन अवॉर्ड भी मिले थे। इसके बाद विवेक अग्निहोत्री एक और धमाकेदार फिल्म द कशमीर फाइल्स (The Kashmir Files) लेकर आए है। सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है। कश्मीर में 90 के दशक में कशमीरी पंडितों और हिंदुओं के नरसंहार को फिल्माया गया है।
मध्यप्रदेश सरकार ने की फिल्म टैक्स फ्री
फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लोग काफी पसंद कर रहे है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा की जा रही है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी सीएमओ ने ट्वीट कर दी है। सीएमओ ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने TheKashmirFiles को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। सीएम ने फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और निर्माता को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने #TheKashmirFiles को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। श्री चौहान ने फिल्म के निर्देशक श्री @vivekagnihotri और निर्माता श्री @AbhishekOfficl को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 13, 2022
फिल्म में मिथुन और अनुपम खेर की धमाकेदार एंट्री
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर ने धमाकेदार एंट्री मारी है। फिल्म में पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार पुनीत इस्सर, चिन्मय मंडलेकर, भाषा सुम्बली, प्रकाश बेलावडी, अतुल श्रीवास्तव जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us