Advertisment

PSI Recruitment Scam: कर्नाटक सरकार ने जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग किया गठित, तीन महीने का दिया समय

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने कथित पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) भर्ती घोटाले की जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है।

author-image
Bansal news
PSI Recruitment Scam: कर्नाटक सरकार ने जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग किया गठित, तीन महीने का दिया समय

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने कथित पुलिस उपनिक्षक (PSI ) भर्ती घोटाले की जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। राज्य सरकार की ओर जारी अधिसूचना के मुताबिक, कर्नाटक उच्च न्यायालय के

Advertisment

सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी वीरप्पा कथित पीएसआई भर्ती घोटाले की जांच करेंगे।री

अधिसूचना में कहा गया है कि मामले की जांच के लिए आयोग को तीन महीने का समय दिया गया है। कांग्रेस ने राज्य की पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर 545 पीएसआई की भर्ती में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का

आरोप लगाया था।

गत विधानसभा चुनावों में कांग्रेस द्वारा भाजपा के खिलाफ उठाए गए विभिन्न मुद्दों में कथित पीएसआई भर्ती घोटाला भी शामिल था। भर्ती परीक्षा में अनियमितता के आरोपों के बाद तत्कालीन सरकार ने अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) को मामले की जांच करने का आदेश दिया था, जिसने पुलिस भर्ती प्रकोष्ठ के कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।

Advertisment

इनमें मुख्य अपर पुलिस महानिदेशक अमृत पॉल और बड़ी संख्या में परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी शामिल थे। सरकार ने परीक्षा परिणाम को रद्द कर दिया था। साथ ही नये सिरे से परीक्षा कराने की घोषणा की थी। हालांकि, अभी ऐसा नहीं हुआ

है। न्यायिक आयोग गठित करने संबंधी अधिसूचना में जांच के लिए चार संदर्भ दिए गए हैं-पहला, क्या 545 पीएसआई की भर्ती की प्रक्रिया के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया?

दूसरा, किस स्तर पर क्या उल्लंघन हुआ और क्या अनियमितताएं बरती गईं? तीसरा, इन अनियमितताओं से किसे लाभ हुआ? चौथा, सरकार नियमों के तहत और पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के लिए क्या कदम उठा सकती है?

Advertisment

अधिसूचना में सीआईडी और पुलिस भर्ती प्रकोष्ठ को आवश्यक दस्तावेज और जानकारी प्रदान कर जांच में पूर्ण सहयोग देने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक से यह सुनिश्चित करने के

लिए कहा गया है कि आयोग को आवश्यक सुविधाओं और कर्मचारियों के साथ बेंगलुरु में एक कार्यालय उपलब्ध कराया जाए।

ये भी पढ़ें:

ChatGPT App: अब जल्द Android यूजर्स के लिए फ्री रहेगा ऐप, OpenAI ने की बड़ी घोषणा

Advertisment

सिंदूर लगाने का गुप्त रहस्य क्या है? प्राप्त होती है इस देवी की विशेष कृपा, जानें अनूठी बातें

Steve Smith के कैच को लेकर बड़ा हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

What Is IMAX: क्या होता है आईमैक्स शूट ! सामान्य थिएटर से ये थिएटर कितना होता है अलग

Barabanki News: मां के अवैध संबंधों के चलते बेटे ने खोया आपा, जानिए क्या है पूरा मामला

Congress bjp Karnataka Government psi recruitment scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें