The Kapil Sharma Show: टेलीविजन पर सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा का आखिरी एपिसोड ऑनएयर होने वाला है जिसमें कपिल के साथ गदर 2 की स्टारकास्ट पहुंचेगी। इस एपिसोड के ऑनएयर होने से पहले कई प्रोमो वीडियो सामने आ चुके है जिसमें सनी और अमीषा ने किस्से साझा किए है।
कपिल ने पूछा मजाकिया सवाल
यहां एपिसोड के दौरान हम देखेंगे कि, कॉमेडियन कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में सनी देओल से पूछते हैं कि वो शो के सेट पर कार से आए हैं या फिर ट्रक से ? इसके जवाब में कपिल हंसते हुए बताते है कि, मुझे उम्मीद थी कि अर्चना पूरण सिंह भी मेरे साथ लौटेगी इसलिए मैं ट्रक से आया हूं।
आगे मजाक में कपिल बोलते है, फिल्म सिटी में अंदर आने वाली हर कार की चेकिंग की जाती है। लेकिन, सनी की कार को किसी ने चेकिंग के लिए नहीं रोका। इस डर से की कहीं वो गुस्से में गेट उखाड़कर न फेंक दें। सनी ने कई फिल्मों में ऐसे कैरेक्टर्स प्ले किए हैं।
Iss weekend raat 9:30 baje, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow mein, #Gadar ke Tara aur Sakina apne dil ki gaddi lekar aaye hain Kappu ke ghar, barsaane comedy ka keher! ❤️🔥😍 @kapilsharmaK9 #SunnyDeol #AmeeshaPatel pic.twitter.com/ZnJmbVYPJy
— sonytv (@SonyTV) July 13, 2023
एक्ट्रेस अमीषा ने शेयर किया किस्सा
यहां पर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म हमराज के दौरान का एक किस्सा शेयर किया जिसमें उनके अपोजिट बॉबी देओल नजर आए थे। अमीषा ने कहा कि गदर के बाद उन्होंने बॉबी देओल के साथ फिल्म हमराज में काम किया था। सनी की जगह बॉबी के साथ शूटिंग करते देख उनके फैंस काफी नाराज थे। लोगों ने शूटिंग के दौरान ही बॉबी से कह दिया था कि ‘छोड़ इसको ये तेरे भाई की अमानत है।’
इधर अमीषा को देखकर मजाक करने से नहीं चुके उन्होनें कहा कि,वो किसी महंगी आइस-क्रीम जैसी लग रही हैं और उन्हें देखकर ये समझ आ गया कि तारा सिंह उनके लिए पाकिस्तान तक क्यों चले जाते हैं। अमीषा पिंक साड़ी में थीं।
पढ़ें ये खबर भी-
Gadar 2 New Poster: हाथों में पहिया उठाए सनी देओल को आया गुस्सा, देखें फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर
Chhattisgarh News: मोहन मरकाम का सरकारी नौकरी से मंत्री बनने तक का सफर, जानिए कैसा रहा
Sawan Me Kadi-Dahi: सावन में क्यों नहीं खाना चाहिए कढ़ी और दही, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
MP News: भोपाल के ऑनलाइन फ्रॉड मामले में, गृहमंत्री ने दिए एसआईटी जांच के निर्देश