THE KAPIL SHARMA SHOW: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार किसी न किसी कारणों से सुर्खियों में बने रहते है। अक्षय अक्सर अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर कपिल शर्मा शो में जाते रहते है। इस दौरान कपिल और अक्षय एक- दूसरे की टांग खींचने में कोई कमी नहीं करते। इस वजह से शो का माहौल देखने लायक होता है। अब अक्षय का एक क्लिप को लोग खूब पसंद कर रहे है। जिसमें अक्षय कहते है कि तेरे से बड़ा कोई सीरियल किलर नहीं है।
कपिल को बताया सीरियल किलर
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार अपनी फिल्म Cuttputlli को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे जहां एक बार फिर कपिल ने उनकी टांग खीचनी शुरू कर दी। फिर क्या था अक्षय कुमार ने पलटवार करते हुए कपिल को सीरियल किलर बता दिया।
बताई पीछे की वजह
जैसे ही अक्षय ने कपिल को सीरियल किलर बताया, तभी कपिल ने पूछ डाला कि सीरियल किलर कौन होता है? इस पर अक्षय कुमार ने कुछ देर सोचा और फिर कहा, ‘सबसे बड़ा सीरियल किलर तो यही है, तूने कितने शो (सीरियल) बंद करवाए हैं? कई सीरियल बंद करवाए हैं ना तूने?’ अक्षय की इस बात पर अर्चना पूरण सिंह खुलकर हंस पड़ीं।