Advertisment

The Kapil Sharma Show: आखिर क्यों हुमा कुरैशी को चुम्मा कुरैशी पुकारते हैं आयुष्मान खुराना?, जानें

The Kapil Sharma Show: आखिर क्यों हुमा कुरैशी को चुम्मा कुरैशी पुकारते हैं आयुष्मान खुराना?, जानें The Kapil Sharma Show: Why Ayushmann Khurrana calls Huma Qureshi as Chumma Qureshi?, know

author-image
Bansal news
The Kapil Sharma Show: आखिर क्यों हुमा कुरैशी को चुम्मा कुरैशी पुकारते हैं आयुष्मान खुराना?, जानें

The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी(Huma Qureshi) ने बताया कि आयुष्मान खुराना उन्हें 'चुम्मा कुरैशी'क्यों कहकर पुकारते हैं। हुमा कुरैशी की वेब सीरीज Maharani का सीजन-2 सुर्खियों में लगातार बनी हुई है। वहीं इसका पहला सीजन भी सुपरहिट रहा था। सीरीज की बात करें तो इसमें हुमा कुरैशी के अलावा Sohum Shah, Amit Sial, Pramod Pathak, Dibyendu Bhattacharya और Anuja Sathe ने भी अहम किरदार निभाए है।

Advertisment

चुम्मा कुरैशी कहकर पुकारते हैं आयुष्मान

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी कपिल शर्मा में पहुंची हुई थी। शो के दौरान कपिल ने उनकी टांग खीचते हुए पूछा कि हमें पता चला है कि आपका एक नाम Chumma Qureshi भी है। कपिल शर्मा ने पूछा, उन्हें यह नाम कैसे मिला? कपिल की बात सुन हुमा कुरैशी बहुत जोर से हंसी और फिर बताया कि उनका ये नाम आयुष्मान खुराना के द्वारा रखा गया है।

हुमा कुरैशी ने बताई इसके पीछे की वजह

कपिल के सवाल पर खुल कर हुमा कुरैशी ने बताया कि हम और आयुष्मान खुराना एक म्यूजिक वीडियो में एक साथ काम कर चुके हैं। इस दौरान हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। उस समय मैनें मजाक-मजाक में आयुष्मान खुराना को Ayush-Man कहकर पुकारना शुरू कर दिया जो कि बहुत हद तक Super-man जैसा साउंड करता है। बाद में एक एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने उन्हें Chumma Qureshi कह दिया और वह आज भी उन्हें यही नाम लेकर उन्हें चिढ़ाते हैं।

Huma Qureshi kapil sharma The Kapil Sharma Show कपिल शर्मा आयुष्मान खुराना ayushmann khurana Amit Sial Dibyendu Bhattacharya Huma Qureshi and Ayushmann Khurana Kapil Sharma and Huma Qureshi Maharani Pramod Pathak Sohum Shah अमित सियाल कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी द कपिल शर्मा शो दिब्येंदु भट्टाचार्य प्रमोद पाठक महारानी सोहम शाह हुमा कुरैशी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें