Advertisment

The Kapil Sharma Show Off Air: जल्द बंद होने वाला है Kapil Sharma Show? जानिए क्या बोले कॉमेडियन

जल्द ही यह कॉमेडी शो बंद होने वाला है। जिस खबर से फैंस को धक्का लग सकता है तो वही पर शो के होस्ट कपिल शर्मा ने इस पर बयान दिया है।

author-image
Bansal News
The Kapil Sharma Show Off Air: जल्द बंद होने वाला है Kapil Sharma Show? जानिए क्या बोले कॉमेडियन

The Kapil Sharma Show Off Air: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जहां पर लोगों की पसंद बना हुआ है वहीं पर इन दिनों शो का सीजन 4 चल रहा है। इसे लेकर खबर आ रही है कि, जल्द ही यह कॉमेडी शो बंद होने वाला है। जिस खबर से फैंस को धक्का लग सकता है तो वही पर शो के होस्ट कपिल शर्मा ने इस पर बयान दिया है।

Advertisment

जानिए क्या बोले कपिल शर्मा 

यहां पर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा कि, क्या वाकई शो बंद हो रहा है या नहीं! जून में शो के बंद होने पर कपिल ने कहा, “अभी तक ये फाइनल नहीं हुआ है. जुलाई में हमें एक लाइव टूर के लिए यूएसए जाना है और फिर हम देखेंगे कि हमें क्या करना है. अभी तो बहुत टाइम है."। यहां पर खबर आ रही थी कि, यह शो का आखिरी एपिसोड जून में टेलीकास्ट होगा. शो को पसंद करने वालों के लिए ये किसी शॉकिंग न्यूज से कम नहीं थी।

 कई सितारे छोड़ चुके है शो

आपको बताते चलें कि, जहां पर शो का नाता विवादों से रहा तो वहीं पर कभी गेस्ट बनकर आए स्पेशल गेस्ट्स चर्चा में रहें. इस बार कपिल के शो में छोटे से बड़े सभी सितारे नजर आए थे। इसके अलावा कपिल शर्मा का को स्टार से विवाद का नाता भी रहा। जिसमें शो को कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) और भारती सिंह (Bharti Singh) जैसे फेमस सितारों ने गुडबाय भी कह दिया था.

entertainment Sony TV The Kapil Sharma Show Off Air:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें