Advertisment

Social Media Trending: सोशल मीडिया पर उठ रहा रोजगार का मुद्दा, मोदी के बाद अब मामा से भी युवाओं ने मांगी नौकरी

Social Media Trending: सोशल मीडिया पर उठ रहा रोजगार का मुद्दा, मोदी के बाद अब मामा से भी युवाओं के मांगी नौकरी The-issue-of-employment-on-social-media-after-Modi-now-the-uncle-also-asked-for-jobs-for-the-youth

author-image
Bansal News
Social Media Trending: सोशल मीडिया पर उठ रहा रोजगार का मुद्दा, मोदी के बाद अब मामा से भी युवाओं ने मांगी नौकरी

भोपाल। कोरोना महामारी के बाद से लाखों लोगों ने अपना रोजगार खो दिया। कई व्यापार बंद हो गए तो कई विभागों के कर्मचारी देखते ही देखते बेरोजगार हो गए। अब इस भयानक बेरोजगारी के दौर में पहले तो नौकरी मिलना एक कठिन काम है। और अगर नौकरी मिल भी जाए तो कर्मचारी शोषण का शिकार हो रहे हैं। इसी से परेशान होकर प्रदेश समेत पूरे देश के युवा सरकार से रोजगार की मांग पर अड़ गए हैं। कुछ दिनों पहले हल्की चर्चा के साथ शुरू हुई इस मांग ने अब जोर पकड़ लिया है।

Advertisment

पीएम मोदी से कर रहे रोजगार की मांग

जहां पूरे देश के युवा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोजगार देने की मांग पर अड़े हैं वहीं मप्र में भी शिवराज सिंह चौहान से युवाओं ने रोजगार की मांग कर दी है। गुरुवार को ट्विटर पर हेशटेग मामा रोजगार दो ट्रेंड कर रहा है। वहीं मोदी जी जॉब दो और मोदी जी रोजगार भी इसी हैशटेग के ऊपर चल रहा है। बता दें कि अब युवाओं द्वारा प्रदेश सहित पूरे देश में बेरोजगारी के आलम को लेकर सरकार का विरोध किया जा रहा है। युवाओं का कहना है कि सरकारी नौकरियों की ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई है। 4-4 साल बाद भी अभ्यार्थियों को नियुक्तियां नहीं मिल रहीं हैं। इसके बाद अब छात्रों ने सोशल मीडिया पर विरोध करना शुरू कर दिया है।

प्रदेश में बेरोजगार है डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा
बता दें कि मप्र में भी बेरोजगारों की संख्या पिछले सालों में बढ़ी है। यहां राजनीतिक पार्टियों के सियासी भूचाल का नुकसान युवाओं को उठाना पड़ रहा है। निजी एजेंसियों की मानें तो अब तक देश में डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं। वहीं प्रदेश में सरकारी विभागों में रिक्तियों की बात करें तो विभिन्न विभागों में 90 हजार से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। हालांकि इन पर सरकार अभी तक नियुक्ति नहीं दे पाई है। इसी से परेशान होकर युवाओं ने अब सरकार के सामने अपनी मांग रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। अब सीएम शिवराज सिंह से भी मामा रोजगार दो की मांग की जा
रही है।

PM Modi Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news social media Bansal News Live Tv पीएम मोदी bansal mp today news pm narendra modi bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news पीएम नरेंद्र मोदी jobs demand on media mama ji shivraj mama rojgar do Modi Girlfriend do Modi Rojgaar do mp yuva demandig jobs in state shivraj rojgar do मोदी गर्ल्फ्रेंड दो मोदी रोजगार दो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें