Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: चुनाव में असर दिखाएगा धर्मांतरण का मुद्दा, बस्तर में पिछले डेढ़ साल में 100 से ज्यादा चर्च खुले

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ सीटों पर धर्मांतरण जैसे मुद्दों का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Election 2023: चुनाव में असर दिखाएगा धर्मांतरण का मुद्दा, बस्तर में पिछले डेढ़ साल में 100 से ज्यादा चर्च खुले

रायपुर से कुलेश्वर पांडे की रिपोर्ट

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ सीटों पर धर्मांतरण जैसे मुद्दों का प्रभाव देखने को मिल सकता है। सरगुजा संभाग में आदिवासी वोट बंटे हुए हैं इस बंटवारे की एक बड़ी वजह जनजातियों की आस्था में आया बदलाव है।

Advertisment

बड़ी आबादी की चर्च में आस्था

आदिवासी जहां खुद को प्रकृतिपूजक कहते हुए हिंदू मानने से इनकार करते हैं। वहीं एक बड़ी आबादी चर्च में आस्था रखते हुए खुद को ईसाई मानती है। राजनीतिक दलों के लिए इन्हें साधना और साथ लेकर चलना हर चुनाव में एक बड़ी चुनौती होती है।

धर्मांतरण का ये शोर बस्तर में

बता दें धर्मांतरण का ये शोर बस्तर में अब जोरो से सुनाई देने लगा है। जनवरी 2023 में नारायणपुर में आदिवासियों के समूह ने धर्मांतरण की शिकायत करते हुए चर्च में तोड़फोड़ की। एक आईपीएस समते छह पुलिसकर्मी घायल हुए फिर रायपुर में जब धर्म संसद का आयोजन हुआ तो पता चला कि बस्तर में पिछले डेढ़ साल में ही 100 से ज्यादा चर्च खुले हैं।

खुलेआम धर्मांतरण हो रहा: भाजपा

धर्मांतरण को लेकर भाजपा लगातार विरोध प्रदर्शन करती आई है। यही वजह है कि बीजेपी कह रही है सरकार के संरक्षण में खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है। तो वहीं कांग्रेस का कहना है बीजेपी मुद्दा विहीन हो गई है इसलिए सांप्रदायिक कार्ड खेलती है।

Advertisment

कांग्रेस बीजेपी एक-दूसरे को घेर रही

धर्मांतरण का मुद्दा सदन से लेकर सड़क तक गूंजता हुआ नजर आया है। बीजेपी धर्मांतरण को लेकर सरकार को कई बार कटघरे में खड़ी करती नजर आई है। कांग्रेस का मानना है कि भाजपा के पास मुद्दा नहीं है इस कारण धर्म और धर्मांतरण जैसे मुद्दों को लाकर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती हैं। अब देखना होगा बस्तर और सरगुजा संभाग के सीटों में इसका क्या प्रभाव आने वाले चुनाव में पड़ता है।

ये भी पढ़ें:

2000 Rupees Note: 2000 रुपए के नोट बदलने का आखिरी दिन आज, जानिए नही बदल पाए तो क्या होगा

Tiger 3 Trailer: 16 अक्टूबर को ट्रेलर लॉन्च से पहले बोले एक्टर सलमान, क्या रख सकते है फिल्म से उम्मीद

Advertisment

MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम

Anti-Terror Conference 2023: ‘टेरर फंडिंग-ट्रेंड्स एंड काउंटर मेजर्स’ विषय पर चर्चा, NIA द्वारा आयोजित सम्मेलन का हुआ समापन

High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज

Advertisment

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, बस्तर न्यूज, धर्मांतरण का मुद्दा, धर्मांतरण छत्तीसगढ़,Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh News, Raipur News, Bastar News, Conversion Issue, Conversion Chhattisgarh

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ bastar news Chhattisgarh Election 2023 बस्तर न्यूज छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Conversion Chhattisgarh Conversion Issue धर्मांतरण का मुद्दा धर्मांतरण छत्तीसगढ़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें