Advertisment

Singapore crypto: इस देश के निवेशकों को क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में लगा सबसे ज्यादा चूना

Singapore crypto: इस देश के निवेशकों को क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में लगा सबसे ज्यादा चूना the-investors-of-this-country-got-the-most-loss-in-the-cryptocurrency-scam

author-image
Bansal Desk
Singapore crypto: इस देश के निवेशकों को क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में लगा सबसे ज्यादा चूना

सिंगापुर। सिंगापुर के निवेशकों को पिछले तीन वर्षों में किसी अन्य धोखाधड़ी की तुलना में फर्जी निवेश योजनाओं में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। विशेष रूप से वे चीनी मूल के ‘पिग-बूचरिंग’ क्रिप्टोकरेंसी घोटाले का सबसे बड़ा शिकार बने हैं।   निवेशकों को पिछले साल इस तरह की योजनाओं से 19.09 करोड़ सिंगापुर डॉलर का नुकसान हुआ है। यह आंकड़ा 2019 के 3.69 करोड़ डॉलर का पांच गुना से अधिक है।  ‘द संडे टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह की धोखाबाजी को अंजाम देने वाले निवेशकों से ऐसी योजनाओं में निवेश करने का आग्रह करने से पहले उनके साथ रिश्ता बनाने में महीनों लगाते हैं।

Advertisment

 रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंगापुर में हाल में ‘पिग बूचरिंग’ घोटाला सामने आया है। इसमें चीनी शब्द ‘शा झू पान’ का इस्तेमाल किया गया है जिसका अर्थ वध करने से पहले एक सुअर को मोटा करने से है। इसे अपराधियों ने खुद अपने घोटाले का वर्णन करने के लिए गढ़ा था। जालसाज फर्जी निवेश योजनाओं में निवेश करने का आग्रह करने से पहले लक्ष्य यानी निवेशकों के साथ नजदीकी बनाने में महीनों लगाते हैं।

सिंगापुर दैनिक ने समाचार रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि 2016 में चीन में इस तरह के घोटाले शुरू हुए। उस समय घोटालेबाजों ने पीड़ितों को नकली जुए की वेबसाइटों पर दांव लगाने के लिए तैयार किया।  चीनी सरकार ने 2018 में अवैध सट्टेबाजी पर नकेल कसी। लेकिन जालसाजों ने फिर दक्षिण-पूर्व एशिया में चीनी भाषी प्रवासियों को निशाना बनाया।जैसे-जैसे यूरोप और अमेरिका में जनसांख्यिकी का विस्तार हुआ,क्रिप्टोकरेंसी निवेश की बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ घोटाले की रणनीति विकसित हुई।

Singapore crypto crypto ban in india crypto india crypto news crypto challenge coins crypto exchange crypto investing india crypto regulation in india crypto regulation news crypto regulations crypto scam crypto staking taxes does singapore have crypto tax? hinge crypto scam investing in crypto ocbc singapore scams singapore singapore crypto tax singapore drama taxes free crypto tiktok scam singapore trx crypto vechain crypto vet crypto
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें