Advertisment

Farmers Protest: तमिलनाडु में किसानों के ‘चक्का जाम’ का दिखा असर

तमिलनाडु में किसानों के ‘चक्का जाम’ का दिखा असर. The impact of 'Chakka Jam' on farmers in Tamil Nadu

author-image
News Bansal
Farmers Protest: किसान आंदोलन को एक साल पूरा, सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन करने पहुंचे अन्नदाता

तमिलनाडु। किसानों(farmers) ने राष्ट्रव्यापी 'चक्का जाम' (Chakka Jam)का समर्थन किया और कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसानों ने केंद्र और कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी भी की। यहां आंदोलन का नेतृत्व कर रहे तमिलनाडु ऑल फार्मर्स एसोसिएशन की समन्वय समिति के अध्यक्ष पी आर पांडियन ने संवाददाताओं से कहा कि तमिलनाडु में यह विरोध प्रदर्शन किसानों के लिए न्याय मांगने के लिए है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक उद्देश्यों या आम जनता को असुविधा पहुंचाने के लिए नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉरपोरेट्स के हितों के लिए काम किया और उनकी सरकार ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री मोदी किसानों को दिल्ली में घुसने की इजाजत नहीं देते हैं तो किसान उन्हें तमिलनाडु का दौरा नहीं करने देंगे।’"

PM Modi Bansal News delhi farmers bill farmers government protest Tamil Nadu chakka jam Human Rights AIFA peace
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें