Advertisment

शिव मंदिरों में नंदी की प्रतिमा पी रही दूध—पानी..! जलपान कराने मंदिरों में उमड़ रही भक्तों की भीड़

शिव मंदिरों में नंदी की प्रतिमा पी रही दूध—पानी, जलपान कराने मंदिरों में उमड़ रही भक्तों की भीड़ The idol of Nandi is drinking milk and water in Shiva temples, the crowd of devotees thronging the temples for refreshments

author-image
Bansal News
शिव मंदिरों में नंदी की प्रतिमा पी रही दूध—पानी..! जलपान कराने मंदिरों में उमड़ रही भक्तों की भीड़

इंदौर। शनिवार को शहर के कई मंदिरों में मौजूद शिव के नंदी की प्रतिमा कथित तौर पर पानी पीने लगी। जैसे ही लोगों को प्रतिमा के जलपान करने की जानकारी, वैसे ही लोगों की भीड़ मंदिरों की तरफ उमड़ पड़ी। इंदौर शहर के मल्हारगंज, सुखलिया और धार रोड के हरीओम नगर में मौजूद नैनादेवी मंदिर में नंदी की प्रतिमा को पानी जल पिलाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। सैकड़ों भक्त घरों से दूध और पानी लेकर नंदी महाराज को चम्मच से पिलाते हुए नजर आए।

Advertisment

बता दें पिछले दिनों कथित तौर पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा द्वारा दूध और जल ग्रहण करने के बाद अब शिव मंदिरों में स्थापित नंदी महाराज के जल दूध ग्रहण करने की सूचना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद शहर के तमाम मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी महिलाएंए बच्चे-बुजुर्ग सभी अपने घरों से कटोरी—लोटे में दूध और जल लेकर मंदिरों में नंदी महाराज को पिलाने के लिए उमड़ रहे हैं। भक्तों द्वारा बताया जा रहा है कि बाकायदा चम्मच नंदी महाराज की प्रतिमा को लगाते ही वह पूरा चम्मच में दूध और जल पी जाते हैं। खेरिया अंधविश्वास है या विश्वास लेकिन भक्त पूरी श्रद्धा के साथ मंदिरों में नंदी महाराज की सेवा में लगे हुए हैं। जलपान कराने के साथ ही कोई उनका हाथ पैर दबा रहा है तो कोई अपनी मन्नतें माँग रहा है।

इसे चमत्कार मानकर खासतौर पर महिला भक्त बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रही हैं। इस बीच मालवा-निमाड़ क्षेत्र के कई शहरों में इस प्रकार की घटना होने की सूचना मिल रही है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें