Advertisment

UP NEWS: हिरासत से भाग रहा था पत्नी को जलाने वाला पति, पुलिस ने पैर में गोली मारकर ऐसे रोका.!

author-image
Bansal news
UP NEWS: हिरासत से भाग रहा था पत्नी को जलाने वाला पति, पुलिस ने पैर में गोली मारकर ऐसे रोका.!

आपको बता दें कि, उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा का है.. यहां एक पति ने दहेज की वजह से पत्नी को जिंदा जलाकर मार दिया था.. सिरसा गांव की निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन से हुई थी.... परिवार ने आरोप लगया कि, निक्की के ससुराल वाले लगातार 35 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और काफी सामान देने के बाद भी उन लोगों का लालच खत्म नहीं हुआ था... निक्की की बहन कंचन ने बताया कि दोनों बहनों की शादी एक ही परिवार में हुई थी. कंचन की शादी रोहित से और निक्की की शादी विपिन से हुई थी... कंचन ने अपनी बहन के लिए इंसाफ की मांग की है... परिजनों का कहना है कि दोनों बहनों को शादी के बाद से ही ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था... कई बार समझौते की कोशिश भी की गई, लेकिन ससुरालवाले नहीं माने...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें