Advertisment

Breaking News: जबलपुर में गोरखधंधों का अड्डा, अब नकली खाद बनाने की कंपनी का भांडाफोड़

Breaking News: जबलपुर में गोरखधंधों का अड्डा, अब नकली खाद बनाने की कंपनी का भांडाफोड़ The hub of racketeering in Jabalpur, now the company of making fake fertilizers busted

author-image
Bansal News
Breaking News: जबलपुर में गोरखधंधों का अड्डा, अब नकली खाद बनाने की कंपनी का भांडाफोड़

जबलपुर। प्रदेश के जबलपुर जिला गोरखधंधों का अड्डा बनता जा रहा है। यहां हाल ही में नकली शैम्पू बनाने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। अब यहां प्रशासन ने नकली खाद की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। यहां प्रशासन ने छापा मारकर मौके से 115 बोरी नकली खाद जब्त किया है। इन बोरियों के अंदर चूने जैसा पदार्थ मिला है। मामला जबलपुर के मझौली क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस का है। यहां इस फॉर्महाउस में नकली खाद बनाया जा रहा था। प्रशासन को मुखबिरों द्वारा मामले की जानकारी मिली थी। इसके बाद प्रशासन ने यहां छापा मारा है।

Advertisment

छापे में पुलिस को यहां से 115 बोरी नकली खाद और पांच किलो के खाली रैपर जब्त किए गए हैं। ये खाली रैपर में नकली खाद भरकर बेची जा रही थी। पैकेट के अंदर चूने जैसा कुछ पदार्थ भरा हुआ है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सिहोरा एसडीएम आशीष पांडे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिरों द्वारा हमें सूचना मिली थी कि गौरहा भिटौनी स्थित हेलन डिसूजा के फार्म हाउस में नकली खाद बनाकर पैकिंग की जा रही है। इसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी है। इस दबिश के बाद नकली खाद बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

इससे पहले नकली शैम्पू की थी जब्त
बता दें कि इससे पहले यहां से पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी आरोपी नकली शैम्पू का गोरखधंधा कर रहे थे। ये सातों आरोपी डव, सनसिल्क और क्लीनिक प्लस कंपनियों के खाली डब्बों में नकली शैम्पू भरकर सस्ते दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा था। पुलिस के छापे के समय आरोपी अपने गोरखधंधे में लगे हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली कैमिकल और कंपनियों के खाली डब्बे भी जब्त किए थे। आरोपी कबाड़ से डव, सनसिल्क और क्लीनिक प्लस जैसी ब्रांडेड शैम्पू के डब्बे उठाते थे। इन डब्बों में नकली शैम्पू भरकर बेच देते थे। पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले भी नकली दवाओं बनाने के मामले में भी यहां से आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

hindi news Breaking News MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today latest news in hindi mp hindi news news hindi Headlines mp Hindi MP Hindi News Channel Today Hindi MP live MP Breaking News madhya pradesh news in hindi Samachar MP Politics News crime news of jabalpur shampoo company fake shampoo fake in Hindi MP in Hindi nakali In Hindi Today MP Madhya Pradesh jabalpur news jabalpur news of crime Madhya Madhya Pradesh shampoo Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें