Advertisment

गैंगरेप और हत्या के आरोपी का घर प्रशासन ने बुल्डोजर से ढहाया

गैंगरेप और हत्या के आरोपी का घर प्रशासन ने बुल्डोजर से ढहाया The house of the accused of gang rape and murder was demolished by the administration with a bulldozer

author-image
govind Dubey
गैंगरेप और हत्या के आरोपी का घर प्रशासन ने बुल्डोजर से ढहाया

रिपोर्ट — अजय नामदेव

शहडोल। शहडोल जिले में 19 मार्च को एक 28 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप कर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अब्दुल सादाब उस्मानी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने आरोपी के अवैध जमीनों पर बने मकान पर बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया है। ऐसा कर पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है।

Advertisment

जिले के पुरानी बस्ती में रहने वाली 28 वर्षीय युवती को उसका प्रेमी अब्दुल उस्मानी अपने दो नौकर राजेश सिह गोंड़ व विवेक जार्ज के साथ 19 मार्च को कार में छीर सागर पिकनिक मनाने ले गए थे जहां सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती को जहरिले पदार्थ के सेवन करा मौत के घाट उतार दिया था ,जिस मामले में सोहागपुर व कोतवाली पुकिस ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तीनो को गिरफ्तार कर लिया था ,जिसके बाद आज मंगलवार सुबह पंचगांव रोड दुर्गा मंदिर के वार्ड नं. 29 स्थित आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी के मकाना को पुलिस के साथ प्रशासन, राजस्व विभाग और नगरपालिका के अमले ने बुल्डोजर चला जमीदोज कर दिया है। जैसे ही कार्रवाई शुरू की तो शहर में खलबली मच गई. मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई. प्रशासन ने गैंगरेप मामले के आरोपियों के मकानों को चंद घंटे के भीतर जेसीबी मशीन की सहायता से जमीदोज कर दिया है। .

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें