Advertisment

फाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी , किस्त नहीं हुई जमा तो दुधमुंहे बच्चे और मां को उठा ले गए

फाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी , किस्त नहीं हुई जमा तो दुधमुंहे बच्चे और मां को उठा ले गए The hooliganism of the finance company, the installment was not deposited, then the child and the mother were taken away. sm

author-image
Bansal News
फाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी , किस्त नहीं हुई जमा तो दुधमुंहे बच्चे और मां को उठा ले गए

सीधी। लोन लोग अपनी कुछ जरुरत को पूरा करने ,घर बनाने आदि कामों के लिए लेते है। इसके सारे नियम भी रहते है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे लोन की क़िस्त न चुकाने पर फाइनेंस कंपनी के लोग गुंडई करने पर उतर आये। लोन की किस्त जमा नहीं हुई तो फाइनेंस सहकर्मी ने महिला सहित दूधमुहें बच्चे को ही उठा लिया।

Advertisment

दरअसल 1050 रुपये लोन की किश्त न चुकाने पर महिला और उसके दूध मुंह बच्चे को ही उठा लिया। महिला और बच्चे का रो रो के बुरा हाल हो गया लेकिन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अपनी दबंगई पर अड़े रहे। भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने आदिवासी क्षेत्र के डेवाडाड़ गाँव की निवासी महिला के साथ ये क्रूरता की है । ये पूरा मामला सीधी शहर में स्थित है भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है।

Sidhi News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें