Advertisment

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की आंच पहुंची दिल्ली, डीयू में छात्रों के बीच हिंसा

बीते 3 मई को मणिपुर में हुई हिंसा की वजह से पूरा प्रदेश आग की लपटों में नजर आने लगा। कई के घरों को जला दिया गया...

author-image
Bansal News
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की आंच पहुंची दिल्ली, डीयू में छात्रों के बीच हिंसा

Manipur Violence: बीते 3 मई को मणिपुर में हुई हिंसा की वजह से पूरा प्रदेश आग की वजह से धधकने लगा। कई घरों को जला दिया गया तो वहीं कई लोगों के चोटिल होने की खबर है। हालाकं, हिंसा बढ़ते देख गृह मंत्रालय ने सेना के 55 कॉलम और असम राइफल्स की टुकड़ी तैनात कर दी है। 6 मई की ताजा अपडेट यह है कि हिंसा को नियंत्रित किया जा चुका है।

Advertisment

इसी बीच मणिपुर हिंसा की आंच दिल्ली तक पहुंचती नजर आ रही है। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस इलाके में रहने वाले कूकी छात्रों के एक समूह पर हमला किया गया। छात्रों ने आरोप लगा कि गुरुवार की रात मेइती समूह के छात्रों ने उनपर हमला किया है। इसके साथ ही छात्रों ने आरोप लगाया कि जब वह शुक्रवार को मौरिस नगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। जिस वजह से छात्रों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।

यह भी पढ़ें... King Charles III: ब्रिटेन को 70 साल बाद मिला अपना राजा, लंदन में होगा शाही अभिषेक

उधर पुलिस का कहना है कि छात्रों के बीच विवाद के बाद स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने कहा कि कार्रवाई शुरू कर दी है और इस सिलसिले में कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

Advertisment

गौरतलब है कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय के लोग अनुसूचित जनजाति (ST) केटेगरी में शामिल होने के लिए विरोध कर रहे थे, जिसने हिंसा का रूप ले लिया था। हिंसा को देखते हुए मणिपुर सरकार ने 3 और 4 मई को सेना और असम राइफल्स की मांग की थी। जिसके बाद मणिपुर में आरएएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ सहित बलों को तैनात किया गया है।

[caption id="attachment_216277" align="alignnone" width="960"]Manipur Violence हिंसा के दौरान धू-धू कर जलती कार[/caption]

राज्य के पुलिस महानिदेशक पी डोंगल ने कहा है कि सुरक्षा बलों के हस्तक्षेप के बाद राज्य की स्थिति में सुधार हुआ है। उधर भारतीय सेना के 5 मई की शाम को एक बयान में मुताबिक, चूड़ाचंदपुर, केपीआई, मोरेह और काकिंग सहित जिलों में स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और कल रात से कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें...  Air India: एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री को काटा बिच्छू ने, यात्रियों में मचा हडकंप

बता दें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बड़े अधिकारियों के बीच शुक्रवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई थी। इस दौरान मणिपुर की स्थिति पर समीक्षा की गई। मीटिंग के बाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 10 और कंपनियों को हिंसा प्रभावित राज्य में भेजा गया।

delhi Manipur delhi university Amit Shah Manipur Violence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें