लखनऊ। (भाषा) उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 51 मरीजों की मौत हो गई तथा 294 नये मरीज सामने आये। शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 51 मरीजों की मौत होने से अब तक कुल 22,132 इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं तथा 294 नये मरीज मिलने के बाद अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,04,139 हो गया है। एक अधिकारी के अनुसार राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2.73 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अभी तक 5.50 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
COVID19 | Uttar Pradesh reports 294 fresh cases and 51 deaths in the last 24 hours; active case tally at 4,957
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 19, 2021
राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है और 24 घंटे में सामने आये 294 मरीजों के सापेक्ष 592 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अभी तक राज्य में 16,77,050 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय केवल 4,957 मरीजों का उपचार चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 27, वाराणसी में 26, मेरठ में 16, कानपुर नगर, गोरखपुर में 12-12 तथा प्रयागराज एवं रायबरेली में 11-11 नये मरीज सामने आये। इसी अवधि में लखनऊ में सर्वाधिक 13 मरीजों की मौत हुई है।