The Great Khali Bhilai Visit: छत्तीसगढ़ भिलाई सेक्टर-9 स्थित हनुमान मंदिर में आगामी महाआरती कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस धार्मिक आयोजन में विश्व प्रसिद्ध पहलवान (The Great Khali Bhilai Visit) द ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) के शामिल होने की पुष्टि हुई है। यह कार्यक्रम स्थानीय विधायक रिकेश सेन के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों भक्त शामिल होंगे।
द ग्रेट खली की धार्मिक आस्था और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए इस कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। आयोजकों और प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर को खास तौर पर सजाया गया है और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ-साथ भक्तों से मुलाकात का कार्यक्रम भी रखा गया है।
ये खबर भी पढ़ें: CG इलेक्ट्रॉनिक्स क्रांति: पहला सेमीकंडक्टर प्लांट का CM विष्णुदेव साय करेंगे भूमिपूजन, रायपुर में आज से ई-ऑटो सेवा
धार्मिक एकता का संदेश
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि यह आयोजन धार्मिक (The Great Khali Bhilai Visit) सद्भाव और सांस्कृतिक एकता को मजबूती देने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, द ग्रेट खली का हमारे मंदिर में पधारना हमारे लिए गर्व की बात है। यह कार्यक्रम भक्ति और समाजिक सामंजस्य का अनूठा संगम होगा।
ये खबर भी पढ़ें: Weekly Horoscope: मेष को उच्च के सूर्य रहेंगे शुभ, मिथुन वाले गाय को खिलाएंगे हरा चारा, तो होगा लाभ, वृष-कर्क का हाल